राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले की CBI जांच जल्द, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगाः कैलाश चौधरी

राजस्थान के बहुचर्चित कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में मोदी सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जल्द ही भारत सरकार सीबीआई से जांच करवाएगी. इस मामले में जो भी व्यक्ति लिप्त होगा वह बच नहीं पाएगा, सीबीआई इस पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करेगी.

कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामला, CBI investigation in Kamlesh Prajapati encounter
कैलाश चौधरी

By

Published : Jun 26, 2021, 6:07 PM IST

बाड़मेर. बहुचर्चित कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार ने जब से सीबीआई जांच की सिफारिश की है उसके बाद से लगातार देश के गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच को लेकर बातचीत चल रही है. इस मामले में परिवार को न्याय मिलेगा और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.

'बायतु में हमारे ऊपर हमला, अभी तक नहीं हुई कार्रवाई'

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान में कानून व्यवस्था के हाल पर भी गहलोत सरकार को जमकर साधा. चौधरी ने कहा कि बायतु इलाके में मेरे पर हमला हो गया था, इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी है और पुलिस पर भी हमला हुआ था, लेकिन इसके बावजूद भी आज तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. क्योंकि बाड़मेर प्रशासन पूरी तरीके से जनप्रतिनिधियों के इशारे पर काम कर रहा है.

कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले पर बोले कैलाश चौधरी

'गहलोत के मंत्री विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त'

चौधरी ने कहा कि जब एक मंत्री के मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तो आप सोच सकते हैं कि आम आदमी राजस्थान में इस सरकार से क्या उम्मीद कर सकता है. गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि यहां मंत्री और विधायक सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और किसी को भी राजस्थान की जनता के कामकाज की नहीं पड़ी है.

यह भी पढ़ेंःकमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामला : गृहमंत्री अमित शाह से मिले गजेंद्र सिंह शेखावत...एनकाउंटर की CBI जांच की मांग

क्या है प्रजापति एनकाउंटर मामला

बता दें, अप्रैल महीने में बाड़मेर पुलिस ने तस्कर कमलेश प्रजापति का उसी के घर पर एनकाउंटर कर दिया था, जिसके बाद से ही लगातार गहलोत सरकार इस एनकाउंटर को लेकर सवालों के घेरे में रही. बीजेपी और कांग्रेस के विरोध के बाद गहलोत सरकार ने इस मामले की सीबीआई से जांच करने की सिफारिश कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details