बाड़मेर. बहुचर्चित कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार ने जब से सीबीआई जांच की सिफारिश की है उसके बाद से लगातार देश के गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच को लेकर बातचीत चल रही है. इस मामले में परिवार को न्याय मिलेगा और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.
'बायतु में हमारे ऊपर हमला, अभी तक नहीं हुई कार्रवाई'
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान में कानून व्यवस्था के हाल पर भी गहलोत सरकार को जमकर साधा. चौधरी ने कहा कि बायतु इलाके में मेरे पर हमला हो गया था, इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी है और पुलिस पर भी हमला हुआ था, लेकिन इसके बावजूद भी आज तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. क्योंकि बाड़मेर प्रशासन पूरी तरीके से जनप्रतिनिधियों के इशारे पर काम कर रहा है.
'गहलोत के मंत्री विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त'