बाड़मेर. कोविड-19 व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने विधानसभा शिव के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र रामसर में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं के लिए सांसद निधि से 11 लाख रुपये की अनुशंसा की. इसके बाद राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गागरिया में सांसद निधि से स्वास्थ्य केंद्र के लिए 30 बेड और 5 ऑक्सीजन सिलेंडर की अनुशंसा की, जिससे चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मरीजों को केंद्र पर मिल सके. गडरारोड़ में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम जानी. सांसद निधि से विभिन्न चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए 6 लाख रुपये की अनुशंसा की.
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार और सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के निरन्तर संपर्क में हूं. वहीं कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सबसे पहले दौरे की शुरुआत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास का निरीक्षण से की और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बारे में चिकित्सकों से संवाद किया एवं भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम जानी. स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न आवश्यक संसाधनों की खरीद के लिए सांसद निधि से 7 लाख रुपये की अनुशंसा की. कैलाश चौधरी ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं हो इसके लिए समय पर डिमांड भेजने को कहा. साथ ही कोविड के अतिरिक्त अन्य मरीजों को भी उपचार मिल सके, इसके लिए अलग से बेड की व्यवस्था करने की भी बात कही.