राजस्थान

rajasthan

By

Published : Nov 28, 2019, 9:48 PM IST

ETV Bharat / state

बाड़मेर: मालाणी एक्सप्रेस बंद होने के आदेशों के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश

बाड़मेर में पिछले दिनों रेलवे ने मालाणी एक्सप्रेस को बंद कर जोधपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली मंडोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक बढ़ाने का निर्णय लिया. जिसके बाद शहर के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. इनका कहना है कि मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने का रेलवे का निर्णय न्यायोचित नहीं है.

बाड़मेर मालाणी एक्सप्रेस खबर, barmer malani express news
मालाणी एक्सप्रेस बंद होने के आदेशों के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश

बाड़मेर. रेलवे प्रशासन ने पिछले दिनों मालाणी एक्सप्रेस को बंद कर जोधपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली मंडोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक बढ़ाने का निर्णय लिया. जिसके कारण जिले की जनता रेलवे प्रशासन से नाराज है. इनका कहना है कि मंडोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक बढ़ाना अच्छी बात है लेकिन बाड़मेर से जुड़ी वर्षों पुरानी मालाणी एक्सप्रेस को बंद करना न्यायोचित नहीं होगा.

मालाणी एक्सप्रेस बंद होने के आदेशों के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश

26 लाख की आबादी वाले बाड़मेर से जयपुर और दिल्ली के लिए रेल मार्ग मौजूद है. इस मार्ग से बाड़मेर जिला मुख्यालय के साथ ही बालोतरा कस्बे तथा एयर फोर्स, आर्मी, बीएसएफ के जवान यात्रा करते हैं. बाड़मेर में शीघ्र ही रिफाइनरी स्थापित हो रही है. ऐसे में यहां आवागमन करने के लिए एकमात्र साधन मालाणी एक्सप्रेस है. हर दिन हजारों यात्री इस ट्रेन से यात्रा करते हैं. वहीं, मंडोर एक्सप्रेस की समय सारणी आमजन के लिहाज से सहुलियत भरा नहीं है. जयपुर जाने वाले यात्रियों को ये ट्रेन रात 10 बजे जयपुर छोड़ेगी, जो सुविधाजनक नहीं है. ऐसे में लोगों की मांग है कि मालाणी एक्सप्रेस का संचालन जनहित में यथावत रखा जाए.

पढ़ें: यह भी पढ़े: गोडसे वाले बयान पर बोलीं प्रज्ञा- झूठ के बवंडर में छिप गई सच्चाई

बता दें कि मालाणी एक्सप्रेस हर रोज शाम 5:45 बजे बाड़मेर से रवाना होती है और दूसरे दिन 11:15 बजे नई दिल्ली छोड़ देती है. जिससे जिले की जनता को बड़ी सहूलियत है. जबकि मंडोर एक्सप्रेस का समय बाड़मेर से दोपहर 2:30 बजे से सुबह 6:40 पर नई दिल्ली पहुंचने का है. जिससे कि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details