बाड़मेर.चौहटन तहसील के मनोरिया गांव में 32 साल के एक युवक के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे जानकर आपको हैरानी होगी. दरअसल, आयकर विभाग ने उसे 32.63 करोड़ के लेन-देन के मामले में 4.89 करोड़ रुपए बकाया टैक्स का नोटिस भेजा है. उसके बाद से ऑटो चालक की रातों की नींद उड़ गई है.
ऑटो चालक को आयकर विभाग ने भेजा 5 करोड़ का नोटिस ऐसा बताया जा रहा है कि यह ट्रांजेक्शन उसके पेन कार्ड का इस्तेमाल करके खोले कई बिजनेस एकाउंट से किया गया है. जबकि उस ऑटो चालक का कहना है कि वह गांव में Auto चलाकर करीब 10 हजार रुपए महीने की कमाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करता है. उसके नाम से न तो कोई फर्म है और न ही कभी किसी से लेन-देन किया. यहां तक कि इतनी बड़ी राशि के बारे में न सुना और न ही देखी. लेकिन फिर भी उसे आयकर विभाग ने करीब पांच करोड़ रुपए का नोटिस थमा दिया है.
यह भी पढ़ें:फर्जीवाड़ा! आंसू बहाने को मजबूर नैनाराम के नयन, मजदूर को मिला 43 लाख टैक्स चुकाने का नोटिस
पनोरिया गांव निवासी गजेदान चारण ने इनकम टैक्स जोधपुर में जाकर अपने बयान दर्ज करवाए हैं. इस मामले की रिपोर्ट पुलिस थाना बाखासर में देकर दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कुछ दिन तक मामला भी दर्ज नहीं किया था.
मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि पहले इस मामले मे पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दी थी, जिसकी जांच की गई. अब उसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और अनुसंधान किया जा रहा है, जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अपने जरूरी दस्तावेज पेन कार्ड और आधार कार्ड किसी को देते वक्त सावधानी जरूर रखें, ताकि उनका दुरुपयोग न हो सके.