बालोतरा. राजकीय पीजी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उपखंड अधिकारी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने छात्रवृत्ति दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नाम लिखा एक पत्र एसडीएम को सौंपा है. इस मौके पर एबीवीपी की कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
ABVP ने दो वर्षों से अटकी छात्रवृत्ति को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बाड़मेर में राजकीय पीजी महाविद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कॉलेज के छात्रों ने पिछले 2 वर्षों के स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है. जिसके चलते कमजोर आयवर्ग के छात्रों के लिए अपनी पढ़ाई जारी रखना मुश्किल हो गया है.
दरअसल, राजकीय पीजी महाविद्यालय के छात्रों का कहना है कि पिछले 2 वर्षों से सरकार द्वारा मेधावी छात्रा को मिलने वाली छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. जिससे आर्थिक रूप से कमजोर होनहार विद्यार्थियों को जिनके लिए पढ़ाई का खर्च करना संभव नहीं है. निम्न आयवर्ग के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई का खर्च स्वयं वहन नहीं कर पा रहे हैं.
उपखंड कार्यालय पहुंचे विद्यार्थियों का कहना है कि वे इससे पहले अपनी समस्या से शासन को अवगत करा चुके हैं. लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकाला गया है. उपखंड पहुंचे विद्यार्थियों ने शासन से पीजी कॉलेज के छात्रों को शीघ्र छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की है.