राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: कोटा से आने वाले विद्यार्थियों की चेक पोस्ट पर होगी मेडिकल जांच - बारमेर लॉकडाउन

कोटा से बाड़मेर आने वाले सभी छात्रों का बाड़मेर जिले के डोली चेक पोस्ट पर मेडिकल जांक किया जाएगा. इसको लेकर जिला चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ने चेक पोस्ट का दौरा किया. साथ ही वहां समुचित व्यवस्थाओंं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

medical check up for students, बाड़मेर न्यूज, कोटा से आने वाले छात्रों की जांच
कोटा से आने वाले छात्रों की होगी मेडिकल जांच

By

Published : Apr 24, 2020, 8:00 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:05 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर).कोटा से आने वाले विद्यार्थियों की बाड़मेर जिले में प्रवेश से पहले डोली चेक पोस्ट पर चिकित्सकीय जांच की जाएगी. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने शुक्रवार को डोली चेक पोस्ट पहुंचकर कोटा से आने वाले विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को एम्बुलेंस और अन्य चिकित्सकीय इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

ये पढ़ें:बाड़मेरः प्रशासन सब्जी विक्रेताओं पर सख्त, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर दुकानों को करवाया बंद

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी चौधरी ने डोली टोल नाका चौक पोस्ट का निरीक्षण करने के साथ चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियो, पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई की. इसके बाद उन्होंने सीएचसी कल्याणपुर में बीसीएमओ बालोतरा और कल्याणपुर के चिकित्सकों की बैठक लेकर कोरोना की रोकथाम के निर्देश दिए. साथ ही डोर टू डोर सर्वे के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.

ये पढ़ें:प्रदेश में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर प्रति व्यक्ति अधिकतम 2 हजार 440 रुपए हो रहे खर्च, अब तक 63 लाख से अधिक का आवंटनः रिपोर्ट

इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी ने डेडिकेटेड क्वारेंटाईन सेंटर कल्याणपुर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सेंटर मे भर्ती 9 व्यक्तियाें के लिए साफ सफाई, खाने पीने की व्यवस्था, मास्क लगाने के निर्देश दिए गए. सीएचसी प्रभारी कल्याणपुर को निर्देश दिए कि प्रसूताओं को समुचित चिकित्सा सुविधा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदान करे.

Last Updated : May 25, 2020, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details