बाड़मेर. जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान, विधायक मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर अंशदीप ने जिला मुख्यालय पर राजकीय अस्पताल में सोनोग्राफी की मशीन का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज से संबंधित राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं प्रभारी सचिव विधायक और जिला कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों के साथ करीबन 2 घंटे तक बैठक ली और बैठक में अस्पताल की व्यवस्थाओं में कैसे सुधारा किया जा सके उसको लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने राजकीय अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने मरीजों से रूबरू होकर निशुल्क दवाई योजनाओं की उपयोगिता की जानकारी ली. उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया को चिकित्सालय में बिछी मैली चादर आदि को प्रतिदिन धुलाई करवाने तथा फटे मैट को बदलने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने चिकित्सालय में साफ सफाई रखने का सख्त निर्देश दिए. प्रभारी सचिव मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत दवाइयों की उपलब्धता का निरीक्षण किया तथा पर्याप्त मात्रा में दवाई का स्टॉक रखने के निर्देश दिए.