बालोतरा (बाड़मेर). जिले के समीपवर्ती जसोल कस्बे के नवकार विद्या मन्दिर माध्यमिक में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा सौर ऊर्जा, गांव और शहर का जनजीवन, ज्वालामुखी, ट्रैफिक रूल्स, अम्लीय वर्षा , वायु प्रदूषण , गोबर गैस, मानव शरीर, एटीएम, सोलर कुकर, स्मार्ट सिटी के मॉडल प्रस्तुत किए.
इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार चौधरी, उषभराज तातेड़ के द्वारा किया गया. इस दौरान सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने कहा कि विज्ञान में छोटे छोटे प्रयोग करने के साथ ही स्टूडेंट्स का ज्ञान बढ़ता है.