बाड़मेर. राजस्थान में पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच बाड़मेर से एक रोचक किस्सा सामने आया है. कुछ महीने पहले संपन्न हुए पंचायती राज के पंच और सरपंच चुनाव में सुदाबेरी ग्राम पंचायत से 21 वर्षीय सरिता विश्नोई निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुई. वहीं, अब सरिता ने धोरीमन्ना प्रधान पद के लिए दावेदारी करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया है. ग्रामीणों की सहमति के बाद निर्विरोध सरिता को डेलीगेट चुना गया और अब अगर भाजपा का बोर्ड बनता है तो सरिता प्रधान की दावेदार मानी जा रही है.
दरअसल, पंचायती राज चुनाव के पंच और सरपंच पद को लेकर जनवरी में घोषित लोक सूचना के बाद धोरीमन्ना पंचायत समिति के सुदाबेरी ग्राम पंचायत से ग्रामीणों ने 21 वर्षीय सरिता विश्नोई को निर्विरोध सरपंच निर्वाचित किया था. सरपंच निर्वाचित होने के बाद सरिता लगातार राजनीतिक सफर में आगे बढ़ रही है. सरिता ने अब पंचायती राज के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए हो रहे चुनाव में वार्ड 3 से पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए नामांकन दाखिल किया, लेकिन ग्रामीणों की सहमति से फिर निर्विरोध डेलीगेट चुनी गई है.
पढ़ें-पंचायत चुनाव : राजस्थान में यहां नावों के जरिए वोट देने पहुंचे मतदाता...
सरपंच पद से मुक्त...