बाड़मेर. बाड़मेर (Barmer) के बायतु स्थित माधासर गांव के पास निजी बस और पिकअप की भिड़ंत हो गई. हादसे में पिकअप (Pickup) सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि 9 घायल हो गए. ये लोग जसोल माता (Jasol Mata) के दर्शन के लिए जा रहे थे.
बाड़मेर: जसोल दर्शन के लिए जा रहे थे, बस ने मारी पिकअप को टक्कर... एक महिला की मौत 9 घायल - जसोल दर्शन
बाड़मेर (Barmer) के बायतु स्थित माधासर गांव के पास निजी बस और पिकअप की भिड़ंत हो गई. हादसे में पिकअप (Pickup) सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि 9 घायल हो गए. ये लोग जसोल माता (Jasol Mata) के दर्शन के लिए जा रहे थे.
हादसे के बाद बायतु थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बायतु के अस्पताल में लाया गया. जानकारी के अनुसार कवास के सर का पार रहने वाले दो परिवार दर्शन करने के लिए जसोल के लिए अपने गांव से निकले थे. इसी दौरान कुछ किलोमीटर दूर पीछे से आ रही निजी बस ने पिकअप को टक्कर मार दी.
हादसा इतना खतरनाक था कि पिकअप में सवार मेवाराम की पत्नी की मौके पर मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने घायलों को बायतु स्थित एक अस्पताल पहुंचाया. जहां पर दो गंभीर रूप से घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.