बालोतरा.जिले के मंडली थाना इलाके में नागाणा कल्याणपुर सड़क मार्ग पर सोमवार को डंपर ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. ये सभी नामांकन रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे, इस दौरान ये हादसा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.
डंपर ने साइड से कार को मारी टक्कर: मंडली थाने के एएसआई रूपसिंह के अनुसार सोमवार को मूलजी की ढाणी से 5 व्यक्ति कार में सवार होकर पचपदरा के एक प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस दौरान नागाणा कल्याणपुर सड़क मार्ग पर सामने से आ रहे बजरी से भरे डंपर ने साइड से कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज भीषण थी कि कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए.