बाड़मेर.चर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर का वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले को लेकर सियासत गरमायी हुई है. बायतू से विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गई है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल कुछ दिन पहले तस्कर कमलेश प्रजापत का पुलिस द्वारा एनकाउंटर किया गया था. मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने मध्यस्थता कर परिजनों और समाज के लोगों को मामले की जांच करवाकर उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जिसके बाद परिजनों ने शव उठा लिया था.
वहीं उसके बाद एनकाउंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद इस एनकाउंटर मामले में सियासी उबाल भी आ रहा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए सीबीआई की मांग की है. इस पर मंत्री हरीश चौधरी ने कहा एनकाउंटर के मामले में न्यायिक जांच सबसे बड़ी जांच है. कमलेश प्रजापत एनकाउंटर की न्यायिक जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि इस जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.