राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर का पीजी कॉलेज थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में, कल होगी मतगणना

बाड़मेर में निकाय चुनाव के मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार शाम को जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने इन सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

मतगणना, निकाय चुनाव, barmer news, PG College

By

Published : Nov 18, 2019, 9:07 PM IST

बाड़मेर.जिले कीजनता का जनादेश मंगलवार को सभी के सामने होगा. नगर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. मंगलवार सवेरे 8 बजे शुरू होने वाली मतगणना को लेकर राजकीय पीजी महाविद्यालय को थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है.

बाड़मेर में मतगणना को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी

16 नवंबर को नगर निकाय चुनाव के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गए. जिसके बाद उन ईवीएम मशीन को बाड़मेर के राजकीय पीजी महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच रखवाया गया. जिसके बाद लगातार पुलिस का कॅालेज पर कड़ा पहरा है. मतदान के बाद अब लोगों को मतगणना का इंतजार है. मंगलवार को वह इंतजार भी खत्म हो जाएगा. जनता का जनादेश लोगों के सामने होगा. इस को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

यह भी पढे़ं. बाड़मेरः निर्दलीय महिला प्रत्याशी के घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने की मारपीट, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

वहीं सोमवार शाम को जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने इन सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मीडिया से रूबरू होते हुए जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से मतगणना को लेकर माकूल व्यवस्थाएं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details