बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में इन दिनों कोरोना के साथ गर्मी में भी अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इस वजह से लोग गर्मी से बेहाल हैं. हालांकि हमेशा मई की गर्मी में पारा अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है लेकिन इस बार तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है लेकिन साथ में रात के तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कोरोना की दुसरी लहर की वजह से हालांकि लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, लेकिन जो लोग जरूरी काम से अपने घर से बाहर निकल रहे हैं, उनका कहना है कि तीन-चार दिन से अचानक दिन के साथ-साथ रात का पारा भी बढ़ गया है. आमतौर पर मई के पहले सप्ताह में पारा 45 के पास चला जाता है लेकिन इस बार तापमान 42 डिग्री के आसपास है.
पढ़ें:डूंगरपुर में बदला मौसम का मिजाज, 43 डिग्री तापमान के बाद शाम को बरसीं राहत की बूंदे
हालांकि लोगों के लिए राहत जरूर है लेकिन अचानक तीन-चार दिन से मौसम में बदलाव ने जनजीवन को पूरी तरीके से प्रभावित कर दिया है. लोग गर्मी से बचने के लिए जतन करते नजर आ रहे हैं. गांव से लोग जो कि जरूरी काम से बाड़मेर आ रहे हैं, उनका कहना है गर्मी के कारण घर से निकलना दूभर हो गया है.
दो-तीन दिन से रात का पारा भी लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है मौसम विभाग की माने तो पारा अगले तीन-चार दिन तक इसी के आसपास रहेगा. साथ ही आंधी और तेज हवाएं भी चलेंगी. कोविड-19 की पालना के चलते सड़कों पर वैसे ही सन्नाटा रहता है लेकिन जो लोग जरूरी काम से निकलते हैं वह भी सुबह ही निकलते हैं.