बाड़मेर.मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में जिला स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसे जिले के खेल कॉन्प्लेक्स आदर्श स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया.
जिला स्तरीय चयन स्पर्धा प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने दिखाया अपना दमखम - Barmer district level competition
बाड़मेर में जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शुक्रवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया.
जिले की प्रतिभाओं ने दिखाया अपना दमखम
यह भी पढ़ें- कोहरा बना जानलेवा! बीकानेर में सड़क हादसे के दौरान 5 लोगों की मौत, 4 घायल
जिला खेल अधिकारी भैया राम चौधरी ने बताया कि चयन स्पर्धा के दूसरे दिन गुरुवार को खो-खो, कबड्डी और फुटबॉल खेल में जिले की प्रतिभाओं ने अपना दमखम दिखाया. जिसमें 170 खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का परिचय दिया. इस चयन स्पर्धा में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जयपुर में राज्य खेल में बाड़मेर जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा.