ETV Bharat / state

धौलपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, रिमझिम बारिश से वातावरण में घुली ठंडक

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 2:09 PM IST

धौलपुर जिले में गुरुवार को अचानक मौसम ने करवट बदल ली. सुबह से ही आसमान में घटाएं बनने के साथ रिमझिम बारिश भी शुरू हो गई. वहीं, जिसके कारण सरमथुरा, सैंपऊ, बसेड़ी और धौलपुर में बूंदाबंदी से मौसम में ठंडक घुल गई.

धौलपुर की खबर  dholpur weather  weather change  मौसम की खबर
धौलपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज

धौलपुर. जिले में अचानकर बदले मौसम के मिजाजा के कारण सर्द हवाओं के साथ सर्दी का असर लोगों की दिनचर्चा पर देखने को मिला. लेकिन बारिश से रवि फसल में लाभ मिलेगा, खासकर सरसों और आलू की फसल को प्रथम पानी की सख्त जरूरत है. वहीं गेहूं फसल के लिए बारिश लाभकारी साबित होगी.

धौलपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज

गौरतलब है कि गुरुवार को सुबह से ही आसमन में बादलों ने असर देखना शुरू कर दिया. जिससे जिले के सरमथुरा, बसेड़ी, सैंपऊ और धौलपुर में बूंदाबांदी शुरू हो गई. बारिश से मौसम अचानक बदल गया और वातावरण में ठंडक शुरू हो गई. सर्द हवाओं ने भी लोगों को गर्म एवं ऊनि कपड़े निकालने के लिए मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़ेंः Weather Report: चूरू में गिरे चने के आकार के ओले, इन जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी

हालांकि, कुछ किसान निजी ट्यूबवेल द्वारा पलेवा के काम से निवृत हो चुके हैं. लेकिन जिन किसानों के पास संसाधनों का अभाव है. उनके लिए बूंदाबंदी की बारिश काफी लाभकारी साबित होगी.

धौलपुर. जिले में अचानकर बदले मौसम के मिजाजा के कारण सर्द हवाओं के साथ सर्दी का असर लोगों की दिनचर्चा पर देखने को मिला. लेकिन बारिश से रवि फसल में लाभ मिलेगा, खासकर सरसों और आलू की फसल को प्रथम पानी की सख्त जरूरत है. वहीं गेहूं फसल के लिए बारिश लाभकारी साबित होगी.

धौलपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज

गौरतलब है कि गुरुवार को सुबह से ही आसमन में बादलों ने असर देखना शुरू कर दिया. जिससे जिले के सरमथुरा, बसेड़ी, सैंपऊ और धौलपुर में बूंदाबांदी शुरू हो गई. बारिश से मौसम अचानक बदल गया और वातावरण में ठंडक शुरू हो गई. सर्द हवाओं ने भी लोगों को गर्म एवं ऊनि कपड़े निकालने के लिए मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़ेंः Weather Report: चूरू में गिरे चने के आकार के ओले, इन जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी

हालांकि, कुछ किसान निजी ट्यूबवेल द्वारा पलेवा के काम से निवृत हो चुके हैं. लेकिन जिन किसानों के पास संसाधनों का अभाव है. उनके लिए बूंदाबंदी की बारिश काफी लाभकारी साबित होगी.

Intro:धौलपुर जिले में आज अचानक मौसम ने करवट बदल ली। सुबह से ही आसमान में घटाएं बनने के साथ रिमझिम बारिश भी शुरू हो गई। जिले सरमथुरा सैपऊ बसेड़ी और धौलपुर में बूंदाबंदी से मौसम में ठंडक घुल गई। सर्द हवाओं के साथ सर्दी का असर लोगों की दिनचर्चा पर देखने को मिला। बारिश से रवि फसल में लाभ मिलेगा। खासकर सरसों और आलू की फसल को प्रथम पानी की सख्त जरुरत है। वहीँ गेंहू फसल के लिए बारिश पलेवा में लाभकारी साबित होगी। 





Body:गौरतलब है कि आज सुबह से ही आसमन में बादलों ने असर देखना शुरू कर दिया। आसमान में घटाए घुमेड लेने लगी। जिससे जिले के सरमथुरा बसेड़ी सैपऊ धौलपुर में बूंदाबांदी शुरू हो गई। बारिश से मौसम यकायक बदल गया। वातावरण में अचानक ठंडक शुरू हो गई। सर्द हवाओं ने भी लोगों गर्म एवं ऊनि कपडे निकालने के लिए मजबूर कर दिया। अचानक सर्दी बढ़ने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई। वही रवि फसल के लिए सर्दी की बारिश लाभकारी मानी जा रही है। सरसों एवं आलू की फसल खेतों में उगकर तैयार खड़ी है। इन दोनों फसलों में पहले पानी की सख्त जरुरत है। वही गेंहू फसल की वूबाई का काम चल रहा है। जिसमे किसान पलेवा का काम कर रहा है। पलेवा के बाद गेंहू फसल की वुबाई की जाती है।


Conclusion:हालांकि कुछ किसान निजी ट्यूवेल द्वारा पलेवा के काम से निवृत हो चुके है। लेकिन जिन किसानों के पास संसाधनों का अभाव है। उनके लिए बूंदाबंदी की बारिश काफी लाभकारी साबित होगी।
1,Byte:- दशरथ सिंह, किसान
2,Byte:- सुनील किरार ,किसान
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.