बाड़मेर. राजस्थान के 21 जिलों में पंचायती राज, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव हो रहा है. पंचायती राज चुनाव का आखिरी चरण 5 दिसंबर को है और सभी चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को है. इससे पहले कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों को एक जगह बुला लिया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस इन सभी प्रत्याशियों का फिर से बाड़ेबंदी करेगी.
कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन प्रत्याशियों के बाड़ेबंदी को लेकर इनकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाड़मेर और ग्रामीण पंचायत के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ वन टू वन चर्चा का फीडबैक ले रहे हैं कि उनकी स्थिति कैसी है. जैन ने दावा किया कि राजस्थान में सबसे ऐतिहासिक जीत बाड़मेर विधानसभा में कांग्रेस की होगी.