राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: शहर की सबसे पुरानी पानी की टंकी हुई ध्वस्त, होगा पुनर्निमाण

बाड़मेर में शहर जल योजना के अंतर्गत साल 1984 में महावीर नगर में बनी पानी की टंकी को सोमवार को विस्फोट कर ध्वस्त कर दिया. अब उसकी जगह नई टंकी का निर्माण कार्य करवाया जाएगा. टंकी को सुरक्षित तरीके से ध्वस्त करने और इसकी जगह नई टंकी के निर्माण के आदेश पूर्व में जारी किए जा चुके हैं.

barmer news, बाड़मेर की खबर
सबसे पुरानी पानी की टंकी हुई ध्वस्त

By

Published : Jan 6, 2020, 11:18 PM IST

बाड़मेर.शहर के महावीर नगर स्थित 680 लीटर क्षमता वाले पानी की टंकी की जर्जर स्थिति के चलते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पास पहले से ही इस जगह का नव निर्माण का मामला लंबित पड़ा था. बीते दिनों आई बरसात में इस टंकी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर टंकी से गिर गया था.

सबसे पुरानी पानी की टंकी हुई ध्वस्त

उस वक्त जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खंड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने पानी की टंकी के पुनर्निमाण करने के लिए तथ्यात्मक आवेदन उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया था. जिस पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता जोधपुर दिनेश मित्तल ने पानी की टंकी को सुरक्षित रूप से ध्वस्त करने और 99.27 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर नव निर्माण के आदेश जारी किए थे.

पढ़ें- बाड़मेर के बालोतरा उपखण्ड में टिड्डी दलों ने डाला डेरा, खड़ी फसलें हो रही है खराब

वहीं, नगर खंड के अधिकारी जयराम दास ने बताया कि इस जलाशय से जुड़े इलाकों को दूसरे जिला से जोड़ दिया गया था, जिससे जलापूर्ति बाधित नहीं हुई और इस जलाशय को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पानी की टंकी को ध्वस्त करने की कार्रवाई के समय विभाग के रिंकल शर्मा, अशोक सिंह समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details