बाड़मेर. मानसून की बारिश से पहले शहर की सीवरेज व्यवस्थाओं का अधिकारियों ने जायजा लिया. मानसून अगले दो-तीन दिनों में आने वाला है लेकिन उससे पहले शहर के सीवरेज के हाल बेहाल है.
आलम यह है कि जिला कलेक्टर के निवास के आसपास पानी की जो नाली है. वह बारिश में एक बार फिर से ओवरफ्लो हो सकती है. साथ ही शहर में कई और ऐसे नाले हैं, जो आवर फ्लो हो सकते हैं. मानसून को देखते हुए नगर परिषद के साथ ही कई अधिकारी सड़कों पर सीवरेज लाइन को सही करने के लिए बाहर निकले तो हाल बदहाल थे.
सीवरेज व्यवस्थाओं का लिया जायजा शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग डाक बंगला के पास जिला कलेक्टर के आवास के ठीक सामने वाले नाले का गंदा पानी एकत्रित होने की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. यहां आए दिन गंदा पानी इकट्ठा हो जाता है, जिससे राहगीरों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है. इस समस्या के समाधान के लिए कई बार प्रयास किए गए लेकिन कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया और स्थिति जस की तस बनी हुई है.
मंगलवार को नगर परिषद के एक्सईएन दिलीप माथुर और उनके साथ पीएचडी और आरयूडीपी विभाग के अधिकारियों ने शहर की सीवरेज लाइनों का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को शहर में रहने वाले कई स्थानीय लोगों ने सीवरेज की समस्या के बारे में बताया कि किस तरीके की शिविर की समस्या से उनको परेशानियां होती है.