राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में 9 साल के बेटे को डूबता देख टांके में कूदी मां, दोनों की मौत - बेटे को डूबता देख टांके में कूंदी मां

बाड़मेर में टांके में डूबने से मां- बेटे की मौत हो (Mother dies due in Barmer) गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Mother dies in Barmer
Mother dies in Barmer

By

Published : Apr 23, 2023, 7:20 PM IST

बाड़मेर. जिले में रविवार को मां बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में टांके में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 9 साल का एक मासूम का अचानक टांके में गिर गया. बेटे को पानी में डूबता देख मां ने भी टांके में छलांग लगा दी. दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

बीजराड़ थाना इलाके में रविवार को 9 साल के मासूम बेटे के साथ मां की टांके में डूबने से मौत की दुःखद घटना सामने आई है. घटना के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिए. मृतका के भाई की रिपोर्ट के अनुसार, बीजराड़ रतासर जांदूलओं का तला गांव निवासी मनोज उम्र 9 साल जो कि सुबह टांके में गिर गया. बेटे को टांके में गिरता देख बचाने के लिए उसकी मां रेखा भी टांके में कूद गई, लेकिन टांके में पानी ज्यादा होने की वजह से दोनों डूब गए.

पढ़ें :जयपुर में महिला की हत्या का मामला: आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर, परिजनों का थाने के बाहर धरना जारी

वहीं, परिवार के लोगों ने जब मां बेटे को नहीं देखा तो इधर-उधर तलाश की. इस बीच टांके में दोनों के शव तैरते दिखाई दिया. जिस पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को टांके से बाहर निकलवाया. बीजराड़ थानाधिकारी भंवराराम ने बताया कि थाने क्षेत्र में 9 साल के बेटे मनोज ओर उसकी मां रेखा की टांके में डूबने की सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंचकर दोनो शवों को कब्जे में लिया. मृतका के भाई की ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से मां बेटे की मौत हुई है. हालांकि, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details