बाड़मेर. जिले में रविवार को मां बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में टांके में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 9 साल का एक मासूम का अचानक टांके में गिर गया. बेटे को पानी में डूबता देख मां ने भी टांके में छलांग लगा दी. दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बीजराड़ थाना इलाके में रविवार को 9 साल के मासूम बेटे के साथ मां की टांके में डूबने से मौत की दुःखद घटना सामने आई है. घटना के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिए. मृतका के भाई की रिपोर्ट के अनुसार, बीजराड़ रतासर जांदूलओं का तला गांव निवासी मनोज उम्र 9 साल जो कि सुबह टांके में गिर गया. बेटे को टांके में गिरता देख बचाने के लिए उसकी मां रेखा भी टांके में कूद गई, लेकिन टांके में पानी ज्यादा होने की वजह से दोनों डूब गए.