बाड़मेर.कांग्रेस नेता एवं गुड़ामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से जिले में केयर्न एनर्जी की जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग की है. साथ ही विधायके ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी है.
विधायक हेमाराम चौधरी ने कहा कि जिले में केयर्न एनर्जी की पर्यावरण की जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते कोई भी किसान इस जनसुनवाई में भाग नहीं ले सकता है. लिहाजा, इसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए.
हेमाराम चौधरी ने कंपनी पर यह भी आरोप लगाया है कि कंपनी ने 6 महीने पहले स्थानीय लोगों को रोजगार में 60 फीसदी वरियता देने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं किया है. स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही हेमाराम चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से विंड कोयला खनन, तेल खनन, ऑयल फील्ड में किसानों की जमीन खरीदी जा रही है.