राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर जिले से गायब तीनों चचेरी बहनें जयपुर में मिली...पुलिस ने ली राहत की सांस

बाड़मेर की तीन नाबालिग लड़किया तीन दिन से घर से लापता थी. पुलिस ने तीनों लड़कियों को ढूंढ निकाला. तीनों लड़किया जयपुर में मिली हैं. पुलिस का कहना है कि कानूनी कार्रवाई के बाद तीनों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Rajasthan News, three girls missing in barmer
बाड़मेर की लापता बच्चियां मिली

By

Published : Sep 3, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 7:34 PM IST

बाड़मेर.जिले से मंडली थाना इलाके की बनियावास गांव से लापता हुई तीन नाबालिग बच्चियां 3 दिन के बाद जयपुर में मिली हैं. पुलिस और परिजन बच्चियों के लेने के लिए जयपुर रवाना हो गए हैं.

पुलिस के मुताबिक बच्चिया जब घर छोड़ कर गई थी तब दो लाइन की चिट्ठी छोड़कर गई थी. जिसमें लिखा था कि 'अगर बाबा असली हुए तो वापिस नहीं आऊंगी और नकली हुए तो वापिस आऊंगी'. बाहराल बच्चियों की सही सलामत मिलने से परिवार और पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मंमंडली थाने में तीन नाबालिग चचेरी बहनों की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. जिसके बाद पुलिस की कई टीमें तलाश में लगी हुई थी. राजस्थान के सभी जिलों में बच्चियों की फोटो और जानकारी भिजवा दी गई थी. जानकारी मिली है कि बच्चियां जयपुर पुलिस को मिली हैं. जहां से बच्चियों को सीडब्ल्यूसी भेज दिया गया है.

बाड़मेर की लापता बच्चियां मिली

यह भी पढ़ें.बाड़मेर: तीन नाबालिग बालिकाएं घर से लापता, तलाश में जुटी पुलिस

अब पुलिस और परिजन जयपुर जा रही है जो कि बच्चियों को लेकर आएगी. लेकिन इससे पहले सीडब्ल्यूसी जयपुर की टीम बाड़मेर सीडब्ल्यूसी टीम को बच्चियां सौंपेगी. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करने के बाद इन बच्चियों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बाद में पुलिस पूछताछ करेगी कि इन बच्चियों ने घर क्यों छोड़ा था? पुलिस के अनुसार बच्चियां घर पर धार्मिक कार्यक्रम देखती थी. ऐसा माना जा रहा है कि वृंदावन आश्रम के चक्कर में बच्चियां घर से चली गई थी. तीनों रिश्ते में चचेरी बहनें हैं.

Last Updated : Sep 3, 2021, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details