बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार को संसदीय क्षेत्र के बालोतरा-पचपदरा इलाकों के दौरे पर रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग की ओर से आयोजित पचपदरा मंडल और कल्याणपुर मंडल के प्रशिक्षण शिविरों में भाग लिया और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की रीति-नीति को लेकर संवाद किया.
प्रशिक्षण शिविरों को सम्बोधित करते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि वर्ष 1951 से लेकर 1980 तक भारतीय जनसंघ के रूप और 1980 से लेकर आज तक भाजपा ने देश में राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास को लेकर काम किए हैं. भाजपा एक विचारधारा को लेकर काम करने वाला दल है. इसीलिए भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित होकर राष्ट्र हित के लिए काम करें.
इससे पहले कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बालोतरा क्षेत्र के बुड़ीवाड़ा में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर की ओर से आयोजित कृषक प्रशिक्षण और सामग्री वितरण कार्यक्रम में भाग लिया और बुढ़ीवाड़ा में खजूर और अनार की खेती का अवलोकन किया.
शुष्क बागवानी के लिए यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति उप योजना के तहत आयोजित किए जा रहे है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि उन्नत कृषि तकनीक अधिक उत्पादन में सहायक होने के साथ किसानों की आय वृद्धि का माध्यम बन रही है. इस दौरान उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों की ओर से कृषि में नवाचार को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जितनी उन्नत हमारी कृषि होगी, उतना ही देश संपन्न होगा.