राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्थापना से लेकर आज तक भाजपा ने देश में राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास को लेकर किया काम: कैलाश चौधरी

किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार को बालोतरा-पचपदरा के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग की ओर से आयोजित पचपदरा मंडल और कल्याणपुर मंडल के प्रशिक्षण शिविरों में भाग लिया

बालोतरा-पचपदरा दौरे पर रहे कैलाश चौधरी, Kailash Choudhary on Balotra-Pachpadra tour
बालोतरा-पचपदरा दौरे पर रहे कैलाश चौधरी

By

Published : Mar 5, 2021, 8:37 PM IST

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार को संसदीय क्षेत्र के बालोतरा-पचपदरा इलाकों के दौरे पर रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग की ओर से आयोजित पचपदरा मंडल और कल्याणपुर मंडल के प्रशिक्षण शिविरों में भाग लिया और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की रीति-नीति को लेकर संवाद किया.

पढ़ें-दुष्कर्म के आरोपी ने की ब्यूटी पार्लर संचालिका को जिंदा जलाने की कोशिश, वसुंधरा और शेखावत ने सरकार को घेरा

प्रशिक्षण शिविरों को सम्बोधित करते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि वर्ष 1951 से लेकर 1980 तक भारतीय जनसंघ के रूप और 1980 से लेकर आज तक भाजपा ने देश में राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास को लेकर काम किए हैं. भाजपा एक विचारधारा को लेकर काम करने वाला दल है. इसीलिए भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित होकर राष्ट्र हित के लिए काम करें.

इससे पहले कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बालोतरा क्षेत्र के बुड़ीवाड़ा में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर की ओर से आयोजित कृषक प्रशिक्षण और सामग्री वितरण कार्यक्रम में भाग लिया और बुढ़ीवाड़ा में खजूर और अनार की खेती का अवलोकन किया.

शुष्क बागवानी के लिए यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति उप योजना के तहत आयोजित किए जा रहे है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि उन्नत कृषि तकनीक अधिक उत्पादन में सहायक होने के साथ किसानों की आय वृद्धि का माध्यम बन रही है. इस दौरान उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों की ओर से कृषि में नवाचार को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जितनी उन्नत हमारी कृषि होगी, उतना ही देश संपन्न होगा.

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का बहुत योगदान है. इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि किसानों की आय ज्यादा से ज्यादा बढ़े और साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम लोग काम कर रहे हैं.

पढ़ें-इशारों ही इशारों में गहलोत की पायलट को नसीहत, CM बनना है तो करनी होगी वैल्यू आधारित राजनीति

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार 6,865 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की स्थापना कर रही है. साथ ही किसानों की छोटी छोटी आर्थिक आवश्यकताओं के लिए पीएम किसान कार्यक्रम के तहत लगभग 10.75 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे 1.15 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. कैलाश चौधरी ने कहा कि कानूनों में सुधार के माध्यम से कृषि क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है. केंद्र सरकार भारत के ग्रामीण और कृषि क्षेत्र की प्रगति के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, जोकि अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है.

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

बाड़मेर में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 3 से 10 मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details