राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री विश्नोई ने बालोतरा में कोरोना के विरुद्ध जनआन्दोलन में की शिरकत, मास्क पहनने की अपील की - Campaign against corona

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेश में सरकार की ओर से जन आंदोलन की शुरुआत की गई है. जिसके तहत मंगलवार को बाड़मेर के बालोतरा में आयोजित किए गए जन आंदोलन में प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई भी पहुंचे. जिसमें उन्होंने कहा कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और बार-बार हाथ धोना ही एक मात्र कोरोना से बचाव का मूल आधार है.

राजस्थान न्यूज, barmer news
कोरोना के विरूद्ध जनआन्दोलन कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री

By

Published : Oct 6, 2020, 9:07 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).जिले में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने बालोतरा में कोरोना के विरुद्ध आयोजित जन आन्दोलन कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और बार-बार हाथ धोना ही कोरोना से बचाव का मूल आधार है.

नगर परिषद बालोतरा के टाउन हॉल में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री’’ की पहल को आमजन के हित में एक जनांदोलन में परिवर्तित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आगाज किया गया है.

उन्होंने कहा कि जन आन्दोलन के दौरान गांधीवादी तरीके से आमजन को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है. उन्होंने सभी से सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन आन्दोलन का हिस्सा बनकर मास्क लगाने के लिए जागरूकता फैलाने और राज्य को कोरोना से मुक्त बनाने को कहा.

पढ़ें-यूटीबी भर्ती: इंटरव्यू में भाग लेने पहुंचे अभ्यर्थियों में अव्यवस्था से आक्रोश, प्रशासन पर लगाए आरोप

प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से ली गई राय में भी ये स्पष्ट सन्देश है कि मास्क है तो कोरोना के खतरे से काफी हद तक बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमें प्रतिज्ञा लेनी है कि घर से बाहर कहीं भी जाएंगे तो मास्क आवश्यक रूप से पहनेंगे और इस संबंध में अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे.

उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पार्षदगणों और कोरोना वॉरियर्स को प्रतिदिन अपने वार्ड में भ्रमण कर गांधीवादी तरीके से समझाइश कर विनम्रता के साथ मास्क पहनने और कोरोना से बचाव के लिए एहतियाती उपाय अपनाने के लिए जागरूक करने को कहा. इस अवसर पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, उपखण्ड़ अधिकारी बालोतरा रोहित कुमार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details