बायतु (बाड़मेर).सोमवार को उतर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश बाड़मेर दौरे पर रहे. जहां बायतु ग्राम के लोगों ने उनसे मिलकर अपनी समस्याएं बताई और ज्ञापन सौंपा.
जानकारी के अनुसार बायतु क्षेत्र के महादेव पेट्रोल पंप के पास पिलर नम्बर 792 पर पूराना रेलवे बंद फाटक की जगह अंडरब्रीज बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने महाप्रबंधक उतर पश्चिम रेलवे से मुलाकात की.
उतर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से बायतु ग्राम पंचायत के लोगों ने मिलकर ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि अंडरब्रिज की समस्या के कारण बायतु ग्राम पंचायत के कई राजस्व गांव के लोगों को पंचायत मुख्यालय पर आने के लिए 12 कि. मी. बायतु स्टेशन से घूमकर आना पड़ता है.
पढ़ें-झुंझुनू: पंचायत सहायकों का प्रदर्शन, स्थाई रोजगार की मांग
ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान करने को लेकर अंडरपास की मांग की है. साथ ही बायतु भोपजी सरपंच ने बायतु में गुवाहाटी एक्सप्रेस के ठहराव और डेमो ट्रेन को बंद कर उसकी जगह पैसेंजर ट्रेन चलाने और मण्ड़ोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक बढ़ाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान लीलाला सरपंच हंसराज, कुशलाराम, रामाराम, मगाराम, प्रेमप्रकाश राव, जितेन्द्र गांधी भोपजी ग्राम पंचायत के ग्रामीण बड़ी संख्या उपस्तिथ रहे.