बाड़मेर.जिले के सरहदी क्षेत्र के कुम्हारों का टीबा सज्जन का पार रामसर का निवासी गेमराराम मेघवाल 4 नवम्बर 2020 को किन्ही कारणों से अवैध रूप से पाकिस्तान चला गया था. उसके घर वाले पिछले तीन महिनों से भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक तीन महीने बीत जाने के बाद भी गेमराराम पाकिस्तान जेल में बन्द है. ऐसे ही में गेमराराम के बुजुर्ग मां-बाप अपने बेटे को वापस वतन लाने की मांग कर रहे हैं.
पाक जेल में बंद गेमराराम की रिहाई की मांग लगातार तेज हो रही है. शुक्रवार को श्री नाथ सेना बाड़मेर के कार्यकर्ताओं ने विदेश मंत्री, भारत सरकार के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाड़मेर को ज्ञापन सौंप कर गेमराराम की जल्द रिहाई की मांग की गई. श्री नाथ सेना अध्यक्ष प्रवीण सिंह आगोर ने बताया कि पिछले तीन महीनों से हर कोई गेमराराम की रिहाई को लेकर मुहिम चला रहे हैं. बाड़मेर जैसलमेर के सांसद जो भारत सरकार के मंत्री भी हैं, फिर भी गेमराराम की रिहाई नहीं हो रही है.