बालोतरा (बाड़मेर). पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने सोमवार को कल्याणपुर पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों, समाज के प्रबुद्ध नागरिकों और पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं पर चर्चा की गई. वहीं बैठक में मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए.
बैठक में विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि देश में कोविड-19 के संकट काल में जिस प्रकार देशवासियों ने जो भाईचारा और मानवसेवा के भाव से जरूरतमन्दों और गरीबों की सेवा की हैं, वो अनुकरणीय और प्रशंसनीय हैं.
वहीं पहली बार आयोजित हुई बैठक में विधायक प्रजापत ने सभी नवनिर्वाचित सरपंचों का स्वागत करते हुए जनसेवा की भावना से कार्य करने और क्षेत्रीय विकास में सहयोग करने की अपील की. पचपदरा विधायक ने कहा कि गरीब और वंचित का कार्य करना मेरी प्राथमिकता हैं.
पढ़ेंःप्रदेश में कोरोना के 262 नए मामले, 9 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 10,599 पर
विधायक ने अधिकारियों को बिगड़ी विद्युत व्यवस्था और पेयजल को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई. बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष तीलाराम गोदारा, सरपंच गुमानसिंह, पुराराम रोडवा, ममता मेघवाल नागाणा, पीराराम नेवरी, ओमाराम सुथार, मेहताबसिंह रावली ढाणी, बाबूलाल थोरी नागाणा, जितेन्द्र सिंह उमरलाई, देवी सिंह सरवडी, लूणाराम देवासी, रोशन खां, शाबीर खां सहित अनेक लोग मौजूद रहें.