सिवाना (बाड़मेर).कस्बे के ब्रह्मपुरी में स्थित जामा मस्जिद के प्रांगण में सोमवार की रात में 12 बजे मातमी धुनों के साथ मोहर्रम रवाना हुआ. जो ब्रहमपुरी के मुख्य मार्गो से होते हुए श्रीमालियो के चौहटे पहुंचा. जहां समाज के युवाओं ने अखाड़ो का प्रदर्शन किया.
बाड़मेरः सिवाना में मातमी धुनों के साथ मनाया मोहर्रम - Barmer came out
बाड़मेर के सिवाना कस्बे मे मंगलवार को अकीदत के साथ मोहर्रम मनाया गया. पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के प्यारे नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद मे मोहर्रम यौम-ए-आशूरा पर जुलूस निकाला गया.
Procession was taken out in Barmer, Barmer came out, news of Barmerबाड़मेर में ताजियों निकाला जुलूस, बाड़मेर निकले ताजिये, बाड़मेर की खबर
पढेंः शुभ मुहूर्त में विदा हुए गणपति, बप्पा से लिया अगले बरस आने का वादा
वही मंगलवार को सुबह चार बजे पुनः मोहर्रम जामा मस्जिद पहुंचा, जहां पर सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन ओर चेन की दुआए मांगी. वहीं दोपहर में करीब 3.15 बजे सदर बाजार से मोहर्रम मातमी धुनों के साथ रवाना हुआ. जो सिपाहियों के मोहल्ले होते हुए शाम छः बजे पादरू रोड स्थित कर्बला शरीफ पहुंचे. जहां ताजिए को सुपर्द-ए-खाक किया गया.