राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं में उत्साह, कहीं हुआ रन फॉर लंग्स मैराथन तो कहीं खिलाया गया गरीबों को खाना

राहुल गांधी के जन्मदिन के मौक पर बाड़मेर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रन फॉर लंग्स मैराथन का आयोजन किया. वहीं, मंत्री टीकाराम जूली के निरर्देशन में गरीबों को खाना खिलाया गया.

rahul gandhi birthday, राहुल गांधी जन्मदिन
रन फॉर लंग्स मैराथन का आयोजन

By

Published : Jun 19, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 10:33 PM IST

बाड़मेर.कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. जिसके तहत कई तरह के सेवा कार्यों के साथ अलग-अलग आयोजन कर जन्मदिवस को मनाया जा रहा है.

पढ़ेंःराहुल गांधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

सरहदी जिले बाड़मेर में कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी के जन्म दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रन फॉर लंग्स मैराथन का आयोजन किया.

रन फॉर लंग्स मैराथन का आयोजन

मैराथन का आयोजन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा की अगुवाई में जिला कलेक्टर कार्यालय से इंदिरा सर्किल तक आयोजन किया गया. इस मैराथन में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा भी पहुंचे. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा ने बताया कि लोगों को स्वाथ्य के प्रति जागरूक करने की प्रेरणा देने वाली इस मैराथन के विजेताओं को एनएसयूआई ने पुरुस्कृत भी किया.

टिकाराम जूली के निर्देशन में मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष और राज्य मंत्री टीकाराम जूली के निर्दशानुसार राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए. कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया.

राहुल गांधी के जन्मदिन के मौक पर गरीबों को खाना खिलाया

पढ़ेंःआर्थिक पैकेज नहीं मिलने पर अनाथ बच्चों के साथ सीएम आवास पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- मोदी सरकार से भी करेंगे बात

कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री टीकाराम जुली ने गरीब और असहाय लोगों को खाना खिलाकर की. इसके बाद जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए बताया की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व सदस्यों की ओर से सेवा दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.

राहुल गांधी के जन्मदिन पर खिलाया गया गरीबों को खाना

अलवर में केक काटा गया और गरीबों को खाना खिलाया गया

राहुल गांधी का जन्मदिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से देश भर में मनाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को जोधपुर में कांग्रेस कमेटी की ओर से केक काटा गया और गरीबों को खाना खिलाया गया. इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष दानिश फौजदार ने बताया कि राहुल गांधी के जन्मदिन को मानवता की सेवा के रूप में मनाया जाता है. जिसमें मानव सेवा के कार्य किए जाते हैं. इसलिए हमने आज केक काटकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया और गरीबों को खाना खिलाया. सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित किए.

खुद की सरकार के बनाए नियम ही भूले

संक्रमण की दर अभी कम हुई ही थी की लोग कोरोना की गाइडलाइन भूलते जा रहे हैं. आमजन ही नहीं सरकार में सत्ताधारी जिम्मेदार लोग भी इन नियमों को भूल रहे हैं. राजस्थान में राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर जोधपुर में उनका जन्मदिन मनाया गया. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा गया.

करौली में मनाया गया राहुल गांधी 51वां जन्मदिन

करौली में मनाया गया राहुल गांधी 51वां जन्मदिन

करौली जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का 51 वां जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल मे मरीजो को फल वितरित किए गए एवं ईश्वर से मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर 150 नर्सिंग कर्मियों को किया गया सम्मानित

नर्सिंगकर्मियों को किया गया सम्मानित

चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 51वें जन्म दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय नर्सिंग कर्मी के रूप में सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. इस विकट परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दे रहे करीब 150 नर्सिंग कर्मियों और नर्सिंग स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया.

अजमेर में धूम-धाम से मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन

अजमेर में शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की ओर से अपने चहेते नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर एक मैराथन दौड़ का आयोजन अजमेर में किया गया.

Last Updated : Jun 19, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details