बाड़मेर. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बाड़मेर में इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया. जहां शहर में कई कार्यक्रमों की शुरुआत की गई. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विधायक निधि से एक एंबुलेंस गाड़ी जिला अस्पताल को भेट की. इसके अलावा गरीब जरूरतमंद परिवारों में 25 किलो गेहूं के 5000 कट्टों वितरण करने और 10,000 मास्क बांटने के अभियान की शुरुआत की गई.
राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विधायक मेवाराम जैन की ओर से एक एंबुलेंस गाड़ी जिला अस्पताल को भेंट की गई. जिसे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 30 ऑक्सीजन कॉन्सटेक्टर भी दिए गए. इसके अलावा जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन सामग्री से भरे ट्रकों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.