राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कारगिल विजय दिवस समारोह: बीएसएफ जवानों और अधिकारियों के साथ आमजन ने किया रक्तदान

आमजन में देशभक्ति की भावना जगाने तथा कारगिल विजय के विविध पहलुओं से रूबरू करवाने के लिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें बीएसएफ के अधिकारियों एवं जमाना तथा आमजन ने रक्तदान किया.

कारगिल विजय दिवस पे रक्तदान करते लोग

By

Published : Jul 25, 2019, 1:14 PM IST

बाड़मेर. कारगिल के अलग-अलग पहलु से वाकिफ कराने के लिए आयोजित हुए विभिन्न कार्यकम्रों मे सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर कार्यवाहक उपमहानिरीक्षक शाम कपूर एवं 50 वी वाहिनी के कंमाडेट नरेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया.

रक्तदान कर अधिकारियों, जवानों और आम जनता ने मनाया कारगिल विजय दिवस

इस दौरान उपमहानिरीक्षक शाम कपूर ने कहा कि कारगिल विजय दिवस समारोह के आयोजन का उद्देश्य सरहदी लोगों एवं शहर की जनता को कारगिल विजय एवं इस युद्ध में शहीद हुए हमारे जवानों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना है. इसके जरिए देशभक्ति की भावना उजागर करने के साथ ही कारगिल युद्ध के महत्व को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. कपूर ने बताया कि कारगिल एक बहुत ही महत्वपूर्ण युद्ध था जिसमें भारत को विजय प्राप्त हुई थी. इसमें सेना और सीमा सुरक्षा बल के कई जवान शहीद भी हुए थे. उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल हमेशा सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती रही हैं, चाहे वह 1965 की लड़ाई हो या फिर 1971 की लड़ाई.

इस विजय दिवस समारोह का समापन 27 जुलाई को शहीदों के लिए एक दौड़ के साथ होगा. इसमें सीमा सुरक्षा बल के जवान विद्यार्थी तथा आम नागरिक हिस्सा लेंगे. सीमा सुरक्षा बल लायंस क्लब एवं एयू स्माइल फाइनेंस बैंक के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्रीय मुख्यालय चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में आठ अधिकारियों, ग्यारह अधीनस्थ अधिकारियों, 39 जवानों तथा नौ अन्य नागरिकों एवं महिलाओं ने रक्तदान किया. इस दौरान डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार अंकित तिवारी, एमएस राजपूरोहित, लायंस क्लब के अध्यक्ष रमेश कुमार मनोज, आचार्य ललित छाजेड़, एयू स्माइल फाइनेंस बैंक के मयंक अग्रवाल, सुबोध शर्मा समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details