बाड़मेर. जिले में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर अब बीजेपी ने पूरी तरीके से मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में आज मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए और कहा कि अपराध बढ़ने (Crime in Barmer) की वजह है पुलिस का विधायकों के इशारों पर काम करना.
चौधरी इन दिनों बाड़मेर के दौरे पर हैं. इसी दौरान आज मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. आए दिन लूट, डकैती, चोरी की घटनाएं हो रही हैं. अगर कोई भ्रष्टाचार को लेकर बोलता है तो उसे अस्पताल पहुंचा दिया जाता है. राजस्थान में कानून का राज पूरे तरीके से खत्म हो गया है.
कैलाश चौधरी ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल... पढ़ें:Barmer RTI activist attack Case : सरपंच के बेटे सहित चार आरोपी गिरफ्तार, SHO लाइन हाजिर, बीट कांस्टेबल को किया निलंबित
चौधरी ने कहा कि किस तरीके से राजस्थान में कानून व्यवस्था का हाल है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि कांग्रेस का विधायक खुद को मुख्यमंत्री समझता है. विधायकों के इशारों पर पुलिस और प्रशासन काम कर रहा है. इसीलिए राजस्थान में कानून व्यवस्था के ये हाल हो गए हैं.
पढ़ें:Two Female Thugs Arrested : नकली सोना बेचकर ठगी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
गौरतलब है कि बाड़मेर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार डकैती, लूट, मारपीट की घटनाओं में इस कदर इजाफा हुआ है कि बीजेपी कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस को लगातार कटघरे में खड़ा कर रही है.