बाड़मेर. जिले भर में बजरी खनन को लेकर खनन माफिया गिरोह के खिलाफ बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने बड़ा अभियान छेड़ रखा है. इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध खनन परिवहन कर रहे 10 ट्रकों को जब्त कर लिया है. इन ट्रकों को बाड़मेर के सदर थाना में खड़ा करवाया गया है. खनन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है. हालांकि, ये कार्रवाई दो दिन पहले की बताई जा रही है.
अवैध बजरी खनन को लेकर बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 ट्रक सीज
पुलिस का पूरा जाब्ता पिछले कुछ महिनों से चुनाव में लगा हुआ था. इसी बात का फायदा उठाकर बजरी खनन माफिया अवैध तरीके से बजरी परिवहन कर रहे थे. इसी बीच सूचना मिलने पर बाड़मेर पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के अनुसार अवैध खनन को लेकर बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार सूचना मिल रही थी. सूचनाओं को लेकर पिछले 10 दिनों में लगातार कई जगह पर कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के लिए कोई स्पेशल टीम नहीं बनाई गई है, लेकिन जैसे ही सूचना आती है तो अलग-अलग जगहों से टीम को भेज दिया जाता है. वह उनके खिलाफ कार्रवाई कर ट्रकों को सीज कर देती है और मामले की सूचना खनन विभाग को भी दे दी जाती है.
उन्होंने बताया कि पुलिस के पास में इतना खनन से जुड़े मामलों में कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है. फिर भी लगातार बजरी खनन को लेकर पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे थे. जिस पर अलग-अलग पुलिस थाना और पुलिस लाइन शिक्षण कर टीम का गठन कर बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है, ताकि पुलिस पर लोग कोई सवालिया निशान खड़ा ना करे. डोगरा के अनुसार खनन विभाग के अधिकारियों से भी बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का अनुरोध किया गया है. उल्लेखनीय है कि बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ ढिलाई बरतने से पुलिस आम जनता के निशाने पर थी. पर अब बिना पावर के भी बड़ी कार्रवाई कर पुलिस ने खनन माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है.