सिवाना (बाड़मेर).पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाया गया है. जिसमे कई मजदूर, छात्र, पर्यटक अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं. जिन्हें अपने घरों तक पहुंचने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. उन लोगों को अपने घर पहुंचने के बाद 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं कोरोना रोकथाम और आम जान को सुविधा पहुंचने के लिए किए जा रहे सरकार के इन प्रयासों में आम जनता का भी बहुत सहयोग मिल रहा है.
वहीं दूसरे राज्यों से आए लोग बिना किसी लापरवाही के होम क्वॉरेंटाइन की पालना कर रहे हैं. इसी कड़ी में बालोतरा क्षेत्र के किटनोद गांव में एक यक्ति ने होम आइसोलेशन के सभी नियमों का पालन किया है. उन्होंने खुद को अपने घर के अलग कमरें में आइसोलेट किया है. जहां परिवार के किसी भी सदस्य के आने की इजाजत नहीं है. जहां रहकर वह खुद को सुरक्षित रखते हुए अपने परिवार को भी संक्रमण के खतरे से बचा रहे हैं.