राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में जोरदार बारिश, कई इलाकों में हुई जलभराव की समस्या - बाड़मेर में बारिश

बाड़मेर में सोमवार शाम को हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. वहीं, तेज बारिश की वजह से जिले की सड़कें पानी से लबालब भरी नजर आई. साथ ही शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी हो गई. वहीं, फसलों को फायदा होने से किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे हैं.

Rain in Barmer, बाड़मेर न्यूज़
बाड़मेर में सोमवार को हुई तेज बारिश

By

Published : Aug 25, 2020, 12:03 AM IST

बाड़मेर. जिले में पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस ने जहां लोगों का हाल बेहाल कर दिया था. वहीं, सोमवार शाम को हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. वहीं, तेज बारिश की वजह से जिले की सड़कें पानी से लबालब भरी नजर आई. साथ ही शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी हो गई. इस दौरान वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, बाड़मेर के आस-पास के इलाकों में अच्छी बारिश से किसानों को राहत मिली है. फसलों को फायदा होने से किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे हैंं.

बाड़मेर में सोमवार को हुई तेज बारिश

पढ़ें:SPECIAL: राजस्थान का ऐसा सरकारी कॉलेज, जहां इंजीनियरिंग के साथ-साथ पढ़ाया जाता है 'पर्यावरण' का पाठ!

मौसम विभाग की चेतावनी के बीच सोमवार को आखिरकार बाड़मेर के लोगों को अच्छी बारिश नसीब हुई. बादलों की तेज गर्जना और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हुई बूंदा-बांदी तेज बारिश में तब्दील हो गई और शहर भर की सड़कों में पानी भर गया. अच्छी बारिश होने के चलते केवल आधे घंटे में ही शहर के निचले इलाकों में जलभराव के दृश्य देखने को मिले और शहर के मुख्य मार्गों पर जलभराव के चलते वहां से गुजरने वाले राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

शहर के अहिंसा सर्किल के पास वृंदावन धाम से लेकर सेवासदन, जिला अस्पताल के मुख्य द्वार, विवेकानंद सर्किल, जिला कलेक्टर आवास के आगे और कलेक्ट्रेट परिसर में जलभराव हो गया. पानी के बहाव के बीच राहगीर और दोपहिया वाहन चालक निकलने के लिए मशक्कत करते नजर आए.

पढ़ें:SPECIAL: मारोठ में है 98 साल पुरानी बकरशाला, यहां रहते हैं भैरव बाबा के 'अमर' बकरे

शहरवासी सुनील कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से तेज गर्मी और उमस से जहां लोगों का बुरा हाल हो रहा था. ऐसे में सोमवार को हुई अच्छी बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली. साथ ही कहा कि बाड़मेर शहर में बारिश ने सीवरेज व्यवस्था की पोल खोल दी है. ऐसे में नगर परिषद को पुख्ता इंतजाम करने चाहिए, जिससे बारिश के दिनों में हालत खराब ना हो और आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details