बाड़मेर. जिले में पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस ने जहां लोगों का हाल बेहाल कर दिया था. वहीं, सोमवार शाम को हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. वहीं, तेज बारिश की वजह से जिले की सड़कें पानी से लबालब भरी नजर आई. साथ ही शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी हो गई. इस दौरान वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, बाड़मेर के आस-पास के इलाकों में अच्छी बारिश से किसानों को राहत मिली है. फसलों को फायदा होने से किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे हैंं.
पढ़ें:SPECIAL: राजस्थान का ऐसा सरकारी कॉलेज, जहां इंजीनियरिंग के साथ-साथ पढ़ाया जाता है 'पर्यावरण' का पाठ!
मौसम विभाग की चेतावनी के बीच सोमवार को आखिरकार बाड़मेर के लोगों को अच्छी बारिश नसीब हुई. बादलों की तेज गर्जना और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हुई बूंदा-बांदी तेज बारिश में तब्दील हो गई और शहर भर की सड़कों में पानी भर गया. अच्छी बारिश होने के चलते केवल आधे घंटे में ही शहर के निचले इलाकों में जलभराव के दृश्य देखने को मिले और शहर के मुख्य मार्गों पर जलभराव के चलते वहां से गुजरने वाले राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.