बाड़मेर. जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में आयोजित की गई. इस दौरान पंचायत समितियों से अनुमोदिन प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय के लिए डीआरआरपी कैंडीडेन्ट रोड और सीयूसीपीएल के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया.
बैटक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ. इसके अलावा जलदाय विभाग डिस्कॉम सार्वजनिक निर्माण विभाग कृषि समेत अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करने के साथ विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रत्नू में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं और जिला परिषद सदस्यों की ओर से विगत बैठक के दौरान उठाए गए बिंदुओं पर तब तक की प्रगति की जानकारी दी गई. इस दौरान उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी, गडरा प्रधान तेजाराम मेघवाल, धोरीमना प्रधान राजाराम, जिला परिषद सदस्य रूप सिंह राठौड़, विजयलक्ष्मी, राजपुरोहित, मृदुरेखा चौधरी, खेताराम कालमा समेत विभिन्न सदस्यों ने जन समस्याओं से अवगत करवाया.
पढ़ेंः देश में नागरिक संशोधन बिल पर विरोध होना गलत नहीं, लेकिन हिंसात्मक घटनाएं चिंता का विषयः राज्यपाल मिश्र
जिला परिषद की बैठक में जिले में आयोजित होने वाली कृषि विभाग की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार बाड़मेर में अनार की मंडी खुलवाने, रॉयल्टी की राशि ग्राम पंचायत स्तर पर विकास के लिए उपलब्ध करवाने, रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध करवाने, मेगा हाईवे पर अवैध कैबिन हटवाने समेत विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरि कृष्ण ने प्रस्तावों में शामिल डीआरआरपी कैंडीडेन्ट रोड और सीयूसीपीएल डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एमएल जाट ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की प्रगति के बारे में अवगत करवाया गया. बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्यों के प्रधानगण, जिला परिषद सदस्य समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
पढ़ेंः Exclusive: रिश्वतखोरी का 'ऑडियो बम', जिला परिषद में 'चढ़ावे' के खेल का खुलासा
इस कार्यकाल के दौरान जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने जिला परिषद सदस्यों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से मिले सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि सब के सहयोग से बेहतरीन कार्य करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अच्छे कार्य योजना के साथ जिले के विकास में सबकी भागीदारी की परिपाटी जारी रहे.