राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा गणपति महोत्सव, लगाया गया छप्पन भोग - मनाया जा रहा गणपति महोत्सव

बाड़मेर में कोरोना काल के चलते इस साल गणेश चतुर्थी पर कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है. जिसके चलते लोग अपने घरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं. साथ ही इस अवसर पर गुरुवार रात को कई जगहों पर छप्पन भोग का आयोजन भी किया गया.

राजस्थान न्यूज, बाड़मेर न्यूज, rajasthan news, barmer news
बाड़मेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा गणपति महोत्सव, लगाया गया छप्पन भोग

By

Published : Aug 27, 2020, 10:11 PM IST

बाड़मेर. शहर में अलग-अलग जगहों पर गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसमें सुबह-शाम गणपति जी की आरती से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. वहीं कोराना संक्रमण के कारण सरकार की ओर से जारी कोविड-19 की एडवाइजरी की पालना में इस बार गली चौराहे पर गणपति के बड़े आयोजन नहीं किया जा रहा है.

वहीं बता दें कि, 22 अगस्त से बाड़मेर के लोगों ने अपने अपने घरों में ही गणपति की स्थापना कर 10 दिवसीय गणेशत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. साथ ही गणपति महोत्सव के छठे दिन बाड़मेर शहर के राय कॉलोनी, खत्रियों का वास में स्थित कई घरों में भगवान गणपति को छप्पन भोग लगाकर परिवार सहित लोगों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं. साथ ही कोराना से मुक्ति की प्रार्थना भी कर रहे हैं. बाड़मेर शहर में अलग-अलग जगहों पर गणेश महोत्सव जारी है. सुबह-शाम गणपति की आरती से माहौल भक्तिमय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें:अनुजा उपलब्ध करवाएगा रियायती ब्याज दरों पर ऋण, इच्छुक 1 सितंबर से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

वहीं पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा. हालांकि इस बार कोरोना की वजह से बड़े पंडालों में गणेश मूर्ति नहीं बैठाई गई है. साथ इस बार लोग अपने घरों में ही गणपति की मूर्ति बैठाए हैं, जिसका पूरे विधि विधान से लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details