बाड़मेर. जिले के सिणधरी थाना इलाके से एक 15 वर्षीय नाबालिग को घर से उठाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद अब जाकर पुलिस की नींद टूटी है. जब इस मामले को लेकर मंगलवार को पीड़ित पक्ष की ओर से जिला मुख्यालय पर पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा गया. इसके साथ ही मामला दर्ज करवाकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
पीड़िता की मां के अनुसार, 13 जुलाई की रात को कुछ लोग घर पर आए और उसकी नाबालिग को उठाकर ले जाने लगे. जिस पर परिजनों ने बीच-बचाव किया तो उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया. जिससे हम सभी घायल हो गए. उसके बाद ने सभी बच्ची का अपहरण कर ले गए और उन सभी ने नाबालिग के सामूहिक दुष्कर्म किया.
इसके बाद उसी रात करीब 3 बजे के आसपास बच्ची को घर के बाहर छोड़ कर चले गए. पीड़ित की मां का कहना है कि उसके बाद उन्होंने इस पूरी घटना को लेकर अपने पति को बताया, जिसके बाद नाबालिग को बालोतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया.