राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से चार जने झुलसे, एक की हालत गंभीर

बाड़मेर के चौहटन उपखंड में पांच लोग आकाशीय बिजली का शिकार हो गए. गुरूवार सवेरे चल रही बरसात के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग करंट लग लगने से झुलस गए. वहीं इस दौरान एक गंभीर रुप से झुलस गया है.

बाड़मेर की खबर, आकाशीय बिजली, Bhojaria Village

By

Published : Nov 15, 2019, 9:53 AM IST

चौहटन (बाड़मेर). चौहटन उपखंड के बीजराड़ थाना क्षेत्र के भोजारिया गांव की सरहद में गुरुवार सवेरे चल रही बरसात के साथ कडकड़ाती आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों करंट लगने से झुलस गए. वहीं, एक गंभीर रूप से झुलस गया.

बिजली गिरने से पांच जने झुलसे

जानकारी के अनुसार दो दिनों से बिगड़े मौसम के मिजाज के चलते चल रही बिन मौसम की बरसात के बीच गुरुवार सवेरे भोजारिया गांव की सरहद में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग झुलस गए. बता दें कि सभी आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे है. वहीं, क्षेत्र में बिन मौसम बारिश और कड़कती आकाशीय बिजली की दहशत बनी हुई है.

बता दें कि आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे हुए साजिद 20 साल पुत्र हकीम, जमीला 22 साल पुत्र आबिद, पपली 40 साल पुत्री सेहलाद, सरूपी 35 साल पुत्री कासम और पदमाराम 8 साल पुत्र भगुराम है. सभी पीडित लोगों को उनके परिजनों ने चौहटन अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया.

पढ़ें-'आत्महत्या के लिए क्यों मजबूर हैं किसान'

वहीं, दो दिनों से बिगड़े मौसमी मिजाज से यहां लगातार बारिश होने से सर्दी का असर बहुत अधिक बढ़ गया है. वहीं, कई क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से आगजनी, पशुओं को क्षति और पेड़ पौधे नष्ट होने के समाचार मिले है. इस दौरान क्षेत्र में बिन मौसम बारिश और कड़कती आकाशीय बिजली की दहशत बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details