बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन प्रक्रिया का दौर बुधवार से शुरू हो चुका है. नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन शुक्रवार को बाड़मेर में प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरे. नामांकन दाखिल करने आए उम्मीदवारों में काफी उत्साह नजर आया. उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत समिति कार्यालय और उपखंड अधिकारी कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारियों को अपने नामांकन पत्र सौंपा.
बाड़मेर पंचायत समिति की प्रधान रही पुष्पा चौधरी ने भी बाड़मेर ग्रामीण वार्ड संख्या 3 से गुरुवार को अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के कार्यालय से पूर्व प्रधान पुष्पा चौधरी अपने दर्जनों समर्थकों की भीड़ के साथ रैली निकालकर पंचायत समिति कार्यालय पहुंची. जहां पर रिटर्निंग अधिकारियों को अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया.