राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खड़ताल वादक गाजीखान का लोक कलाकारों ने किया स्वागत

ख्याति प्राप्त खड़ताल वादक गाजी खान शनिवार को बाड़मेर के जसोल कस्बे में पहुंचे. जहां उनका मालाणी संस्कृतिक कला केंद्र के लोक कलाकारों ने स्वागत किया.

खड़ताल वादक गाजीखान का लोक कलाकारों ने किया स्वागत

By

Published : Jul 20, 2019, 11:41 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व खड़ताल के जादूगर ग़ाज़ी ख़ान बरना का शनिवार को जसोल कस्बे में पहुंचने पर मालाणी संस्कृतिक कला केंद्र के लोक कलाकारों ने स्वागत किया.

इस दौरान मीडियो से बातचीत के दौरान कलाकार गाजी खान बरना ने बताया कि वे अब तक 228 से ज़्यादा विदेश दौरे करते हुए राजस्थानी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं. इस दौरान वे कई दिग्गज कलाकारों के बीच भी अपनी कला का लोहा मनवा चुके हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब तक वे अपने क्षेत्र में वादन करते थे तो कभी यकीन नहीं था कि इस तरह से वे इस कला के साथ पहचान बनाएंगे.

खड़ताल वादक गाजीखान का लोक कलाकारों ने किया स्वागत

गाजी खान ने बताया कि चार दिन पहले उनका नाम संगीत नाटक अकादमी की ओर से खड़ताल वादक के लिए सम्मानित करने को लेकर चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि देश विदेश में जहां भी जाने का मुझे मौका मिला राजस्थान के मान व सम्मान को ऊंचा उठाया है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर गाजी खान ने कहा कि यहां आज कलाकारों ने एक कलाकार का स्वागत किया है. ये देखकर काफी अच्छा लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details