सिवाना/बाड़मेरः भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश शाखा सिवाना तहसील की ओर से गुरूवार को कस्बे के डाक बंगले पर किसानों की ओर से बैठक आयोजित की गई. बैठक के बाद किसानों ने एचटीबीटी, जीएम और बीटी बीज के अनाधिकृत व्यापार को प्रतिबंधित करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया.
किसानों ने बताया कि विदेशी कंपनियां भारतीय देशी बीजों को नष्ट करने का काम रही है, इसे रोकने के लिए भारतीय किसान संघ ने एचटीबीटी, जीएम और बीटी बीज के अनाधिकृत व्यापार को प्रतिबंधित कर ' ग्लाइफोसेट ' जैसे कैंसर कारक रसायन को प्रतिबंधित करने की मांग की है. साथ ही कहा की जीएम फसलों के नाम पर बीटी कपास की खेती का देश मे प्रचलन हुआ है, तब से मुनाफाखोर बीज कम्पनियों का दबदबा बढ़ता गया है. वही अन्नदाता किसान की आत्महत्याओं में वृद्धि हुई.
पढ़ें: खींवसर से चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं, लेकिन पार्टी का आदेश सर्वोपरि : पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी
प्रहलाद सियोल जिला मंत्री भारतीय किसान संघ ने बताया कि देश भर में आज करीब 470 जिलों में बैठको का आयोजन हो रहा है, जिसमें विदेशी कंपनियों द्वारा भारतीय देशी बीजों को नष्ट किए जाने का काम किया जा रहा है. उसको रोकने के लिए भारतीय किसान संघ ने ऐसी कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उन्हें बंद करवाने को लेकर मांग रखी है.