राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर के सिवाना में किसानों ने तहसील कार्यालय का घेराव, की ये मांगे

बाड़मेर जिले के सिवाना तहसील के भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश शाखा ने गुरूवार को एचटीबीटी, जीएम और बीटी बीज के अनाधिकृत व्यापार को प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपा है. किसानों ने बताया कि विदेशी कंपनियां भारतीय देशी बीजों को नष्ट करने का काम कर रही है.

submitted memorandum to Tehsildar, SIwana news, barmer news, farmers protest against government

By

Published : Aug 9, 2019, 4:02 AM IST

सिवाना/बाड़मेरः भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश शाखा सिवाना तहसील की ओर से गुरूवार को कस्बे के डाक बंगले पर किसानों की ओर से बैठक आयोजित की गई. बैठक के बाद किसानों ने एचटीबीटी, जीएम और बीटी बीज के अनाधिकृत व्यापार को प्रतिबंधित करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया.

किसानों ने की ये मांगें

किसानों ने बताया कि विदेशी कंपनियां भारतीय देशी बीजों को नष्ट करने का काम रही है, इसे रोकने के लिए भारतीय किसान संघ ने एचटीबीटी, जीएम और बीटी बीज के अनाधिकृत व्यापार को प्रतिबंधित कर ' ग्लाइफोसेट ' जैसे कैंसर कारक रसायन को प्रतिबंधित करने की मांग की है. साथ ही कहा की जीएम फसलों के नाम पर बीटी कपास की खेती का देश मे प्रचलन हुआ है, तब से मुनाफाखोर बीज कम्पनियों का दबदबा बढ़ता गया है. वही अन्नदाता किसान की आत्महत्याओं में वृद्धि हुई.

पढ़ें: खींवसर से चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं, लेकिन पार्टी का आदेश सर्वोपरि : पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी

प्रहलाद सियोल जिला मंत्री भारतीय किसान संघ ने बताया कि देश भर में आज करीब 470 जिलों में बैठको का आयोजन हो रहा है, जिसमें विदेशी कंपनियों द्वारा भारतीय देशी बीजों को नष्ट किए जाने का काम किया जा रहा है. उसको रोकने के लिए भारतीय किसान संघ ने ऐसी कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उन्हें बंद करवाने को लेकर मांग रखी है.

जीएम फसल में कोई भी अधिक उपजाऊ वाला जीन नही डाला गया है जो भी उपज आ रही हैं, वो बीज के मूलस्वरूप की ताकत और किसानों के रख - रखाव के कारण ही आ रही है. वही किसानो ने ज्ञापन में आरोप लगाया है की कुछ वैज्ञानिक, कुछ बिकाऊ प्रचार तंत्र कुछ प्रलोभन के शिकार प्रशासक और कुछ जिम्मेदार राजनैतिक व्यक्तित्व मंत्री, सांसद, विधायक आदि इस बीज के पक्ष में गलत प्रचार कर रहे हैं.

पढ़ें:पहली बार विधानसभा परिसर में एसीबी की कार्रवाई, 70 हजार रुपए के साथ पकड़े गए 3 अधिकारी

किसानों ने बताया कि एचटीबीटी, जीएम और सरसों को अभी तक अनुमति प्राप्त नहीं हैं, ये तीनो बीज अपने प्रस्तुतकर्ता के पास सुरक्षित मौजूद है. ये बीज किस प्रकार उनके यहां से किसानों तक पहुंच रहा है यह बड़ा और मुख्य प्रश्न है और संगीन जुर्म भी है. यह कृत्य खतरनाक और गैर कानूनी है. इस प्रकार के कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

पढ़ें:खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत 13 दिन में अलवर में लगे 5 लाख बच्चों को टीके

वहीं इस मौके पर सिवाना तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ शाखा सिवाना के भाजपा किसान संघ तहसील अध्यक्ष विशनसिंह सोमड़ा, जिला कार्यकारी सदस्य खंगाराम चौधरी, मवड़ी इकाई अध्यक्ष रतनसिंह, भाजपा किसान संघ संरक्षक कानसिंह खींची, मंत्री सुमेरसिंह बलावत तहसील सिवाना, जैनपुर इकाई अध्यक्ष भवानीसिंह भायल, रमणिया इकाई अध्यक्ष पारसमल, पेपसिंह, रूपसिंह, भवानीसिंह, शंकरसिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details