बाड़मेर.लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर बाड़मेर के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यहां शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर एक दूल्हा-दुल्हन मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया. साथ ही फर्स्ट टाइम वोटर्स से लेकर बुजुर्गों मतदाता तक मतदान को लेकर उत्साहित नजर आए. यही वजह है कि यहां सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली.
शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर मतदान करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन :जिले के आगोर स्थित एक मतदान केंद्र पर शनिवार को दूल्हा राजवीर अपनी दुल्हन निरमा के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे, जिन्हें देख सभी हैरान रह गए. वहीं, मौके पर मौजूद अन्य मतदाताओं ने दोनों का स्वागत किया. दूल्हे राजवीर ने बताया कि दोनों की पहले ही शादी हो गई है. वहीं शनिवार को घर में शादी की शेष बची रस्मों को पूरा किया जा रहा था, लेकिन इस बीच उन्होंने पहले मतदान करने का निर्णय लिया और सीधे वो मतदान केंद्र चले आए. उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है.