राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: कलेक्टर विश्राम मीणा ने किया चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण

देश में तेजी से फैलते जा रहे कोरोना वायरस के कारण सरकार ने लॉकडाउन किया है. जिसको देखते हुए रविवार को बाड़मेर के सिवाना में जालोर सीमा पर स्थित काठाडी चैक पोस्ट पर बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और जिला पुलिस अधिक्षक आनन्द शर्मा ने चेक पोस्ट का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने उपखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

बाड़मेर की खबर, rajasthan news
जिला कलेक्टर ने लिया चेक पोस्ट का जायजा

By

Published : Apr 26, 2020, 6:57 PM IST

Updated : May 24, 2020, 1:00 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). विश्वव्यापी फैली कोरोना वायरस की महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने और बचाव को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, रविवार को सिवाना उपखंड में जालोर सीमा पर स्थित काठाडी चैक पोस्ट पर बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और जिला पुलिस अधिक्षक आनन्द शर्मा ने चेक पोस्ट का जायजा लिया.

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने उपखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन को हर समय बाहर से आने वाले प्रत्येक नागरिक पर कड़ी से कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राज्य सरकार की ओर से प्रवासी राजस्थानी श्रमिकों को घर लाने के निर्देशों के तहत बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक नागरिक पर हर समय सावधानी पूर्वक निगरानी रखने, स्क्रिनिंग की पुख्ता व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग की टीम को हर समय अलर्ट रहने और बाहरी व्यक्तियों को होम आइसोलेशन करने की पूर्ण व्यवस्था के निर्देश दिए.

इस दौरान जिला पुलिस अधिक्षक आनन्द शर्मा, उपखंड अधिकारी सिवाना प्रमोद सिरवी, विकास अधिकारी सिवाना लक्ष्मणसिंह सांदू, सिवाना थाना अधिकारी दाउद खां, मोकलसर चोकी प्रभारी गोविन्द राम भील, चिकित्सा अधिकारी ललित शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्रसिंह पंवार सहित सिवाना उपखंड अधिकारी और कर्मचारी मोजूद रहे.

पढ़ें-गहलोत सरकार को बिजली और पानी के बिल 1 साल तक का माफ कर देनी चाहिए : केंद्रीय मंत्री

सीमाओं पर बनाई चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण-

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और जिला पुलिस अधिक्षक आनन्द शर्मा ने सिणधरी उपखंड क्षेत्र से लगने वाली जिले सीमाओं पर कोराना को लेकर बनाई चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने चेक पोस्ट पर तैनात कार्मिकों से फीडबैक भी लिया. वहीं, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कार्मिकों को सख्त हिदायत दी कि अनावश्यक रूप से कोई घूमता पाया जाता है तो उसके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करे.

वहीं, सिणधरी क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के साथ उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़, तहसीलदार ममता लहुआ, सिणधरी थाना अधिकारी जेठाराम जयपाल भी मौजूद रहे.

निरीक्षण पर आए जिला कलेक्टर से पूर्व जिला परिषद सदस्य हिमताराम सेन ने करीब 1 माह पहले सड़क हादसे में खेतिहर मजदूरों की हुई मौत पर जल्द मुआवजा दिलवाने की मांग की. जिस पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जल्द मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.

Last Updated : May 24, 2020, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details