सिवाना (बाड़मेर). विश्वव्यापी फैली कोरोना वायरस की महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने और बचाव को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, रविवार को सिवाना उपखंड में जालोर सीमा पर स्थित काठाडी चैक पोस्ट पर बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और जिला पुलिस अधिक्षक आनन्द शर्मा ने चेक पोस्ट का जायजा लिया.
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने उपखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन को हर समय बाहर से आने वाले प्रत्येक नागरिक पर कड़ी से कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राज्य सरकार की ओर से प्रवासी राजस्थानी श्रमिकों को घर लाने के निर्देशों के तहत बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक नागरिक पर हर समय सावधानी पूर्वक निगरानी रखने, स्क्रिनिंग की पुख्ता व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग की टीम को हर समय अलर्ट रहने और बाहरी व्यक्तियों को होम आइसोलेशन करने की पूर्ण व्यवस्था के निर्देश दिए.
इस दौरान जिला पुलिस अधिक्षक आनन्द शर्मा, उपखंड अधिकारी सिवाना प्रमोद सिरवी, विकास अधिकारी सिवाना लक्ष्मणसिंह सांदू, सिवाना थाना अधिकारी दाउद खां, मोकलसर चोकी प्रभारी गोविन्द राम भील, चिकित्सा अधिकारी ललित शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्रसिंह पंवार सहित सिवाना उपखंड अधिकारी और कर्मचारी मोजूद रहे.
पढ़ें-गहलोत सरकार को बिजली और पानी के बिल 1 साल तक का माफ कर देनी चाहिए : केंद्रीय मंत्री