बाड़मेर. कोरोना काल में गहलोत सरकार लगातार चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में राजस्थान के बाड़मेर जिले के मेडिकल कॉलेज को गहलोत सरकार बहुत जल्द एनेस्थेसिया, गायनिक, पीडियाट्रिक्स, चेस्ट एंड टीबी, मेडिसिन और सर्जरी के स्पेशलिस्ट के साथ ही 25 स्पेशलिस्ट नए रेजिडेंट डॉक्टर्स की बड़ी सौगात देने की दिशा में कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर जोधपुर मेडिकल काॅलेज की प्राेफेसर डाॅ. रिजवाना शाहीन की टीम ने मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया.
बाड़मेर जिला अस्पताल के 5 विभागों में जल्द शुरू होंगे डिप्लोमा कोर्सेज बाड़मेर में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है. बाड़मेर में अब जल्द ही 5 विभागों के डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जा सकेंगे. साथ ही 25 स्पेशलिस्ट नए रेजिडेंट डॉक्टर भी मिलेंगे. डाॅ. रिजवाना ने मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. आर के आसेरी, पीएमओ डाॅ. बीएल मसूरिया के साथ अस्पताल के गायनिक, पिडिएट्रीक, इमरजेंसी, आईसीयू, एनएससीयू, ऑपरेशन थियेटर सहित सभी वार्डों का निरीक्षण किया. इस दाैरान अस्पताल के मीटिंग हाॅल में डाॅक्टराें से रूबरू हुई और डाॅक्टराें के डिक्लेरेशन फाॅर्म लिए गए. जिला अस्पताल के पांच विभागों एनस्थेसिया, गायनिक, पीडियाट्रिक्स, चेस्ट एंड टीबी और मेडिसन विभाग फेमिली मेडिसन और सर्जरी के लिए मेडिकल काॅलेज के 25 रेजीडेंट डाॅक्टर अपनी 24 घंटे सेवाएं देगें.
यह डिप्लाेमा दाे वर्ष का हाेगा. इसमें पहले साल में 25 डाॅक्टर हाेंगे. दूसरे साल डॉक्टरों की संख्या 50 हो जाएगी. सभी डाॅक्टर नेट पीजी परीक्षा से मेडिकल काॅलेज में प्रवेश लेंगे. जोधपुर मेडिकल काॅलेज की प्राेफेसर डाॅ. रिजवाना शाहीन ने बताया कि बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी हैं, जो बेहतर है. उन्होंने कहा कि डिप्लोमा कोर्सेज और रेजिडेंट डॉक्टर की जो डिमांड की गई है. इससे यहां की व्यवस्थाएं और बेहतर होंगी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में डिप्लोमा कोर्सेज और नए डॉक्टरों को लेकर डिमांड की गई थी, जिसको लेकर जोधपुर मेडिकल काॅलेज की प्राेफेसर डाॅ. रिजवाना शाहीन की टीम ने मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी हैं.
यह भी पढ़ें-झालावाड़ में नहीं थम रहा बर्ड फ्लू का प्रकोप, आज फिर 6 मोर सहित 53 पक्षियों की मौत
उन्होंने कहा कि मई में मेडिकल काॅलेज काे डिस्लाेमा कोर्सेज के लिए 25 डाॅक्टर मिलेंगे. डिप्लाेमा दाे साल का हाेने से दूसरे साल तक 50 रेजिडेंट डॉक्टर्स अस्पताल में 24 घंटे सेवाएं देंगे. बता दें कि इसी साल के मई माह में एनेस्थेसिया, गायनिक, पीडियाट्रिक्स, चेस्ट एंड टीबी, मेडिसिन और सर्जरी के स्पेशलिस्ट मिल जाएंगे. साथ ही 25 स्पेशलिस्ट नए रेजीडेंट डॉक्टर भी मिलने की कवायद चल रही है. ऐसे में बाड़मेर में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकेगी.