राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों पर उमड़ी भीड़ - Petrol pump

बाड़मेर शहर के पेट्रोल पंपों पर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते रविवार शाम के समय लोगों का हुजूम पेट्रोल भरवाने के लिए उमड़ पड़ा.

अनिश्चितकालीन हड़ताल,  पेट्रोल पंप, barmer news
सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों पर उमड़ी भीड़

By

Published : Oct 24, 2021, 11:11 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर शहर में सोमवार को होने वाली पेट्रोल पंपों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते रविवार शाम को पेट्रोल भरवाने वालों की भीड़ लग गई. बड़ी संख्या में लोग देर शाम तक पेट्रोल भरवाने के लिए कतार में खड़े रहे. बाड़मेर शहर के सुभाष चौक पेट्रोल पंप पर 3 घंटे तक दर्जनों की तादाद में लोग पेट्रोल भरवाने के लिए लाइन में लगे रहे.

आमतौर पर लोग 100 या ₹200 का पेट्रोल भरवा आते हैं लेकिन जिस तरीके से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान हुआ है उसके बाद हर कोई 400 से ₹500 का पेट्रोल भरवा रहे थे. लोगों का कहना है कि घंटों इंतजार करने बाद भी नंबर नहीं आ रहा है. लोग एक पेट्रोल पंप से दूसरे पंप पर भागते भी नजर आ रहे थे.

सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों पर उमड़ी भीड़

पढ़ें.पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोग परेशान, डीजल बिक्री में 30 फीसदी की गिरावट...सरकार से वैट और सेस कम करने की मांग

पेट्रोल पंप मालिक पारसमल जैन के अनुसार तीन मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया गया है जिसमें सबसे बड़ी मांग बायोडीजल पर पाबंदी लगाना है. काफी दिनों से इसकी मांग की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details