राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः चौहटन ग्रामीण इलाकों में कोरोना के मामले बढ़े, विधायक पदमाराम लोगों को कर रहे जागरूक - विधायक पदमाराम लोगों को कर रहे जागरूक

बाड़मेर शहर के साथ-साथ इस बार गांवों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जहां जिले के करीब 2000 गांव इस बार कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिसकी वजह से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं.

चौहटन विधानसभा क्षेत्र में कोरोना के मामले बढ़े, Corona cases increase in Chauhatan assembly constituency
चौहटन विधानसभा क्षेत्र में कोरोना के मामले बढ़े

By

Published : May 11, 2021, 1:01 PM IST

बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण फैल रहा है. इस बार कोरोना शहरों से निकलकर गांव तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं. जिले के करीब 2000 गांव इस बार कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिसकी वजह से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं.

चौहटन विधानसभा क्षेत्र में कोरोना के मामले बढ़े

बाड़मेर जिले के चौहटन विधानसभा का अधिकतर हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में है, जिसकी वजह से यहां से विधायक पदमाराम मेघवाल अपने इलाके में लगातार सक्रिय है और ग्रामीण इलाकों का दौरा कर वहां की हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. एक दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए चौहटन से विधायक पदमाराम मेघवाल ने भी इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी बेहद जानलेवा है और इस यह बीमारी शहरों से निकलकर गांव तक पहुंच गई है, जो कि हम सब के लिए चिंता का विषय है.

उन्होंने बताया कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र में कोरोना के करीब 100 के आस-पास पॉजिटिव केस है, जिसमें से कुछ बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती है. वहीं बाकी घरों पर होम आइसोलेशन पर है. ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है और मेडिकल किट भी दिया जा रहा है. उनसे समझाइश की जा रही है कि थोड़ी बहुत भी बुखार खांसी जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी सीएससी सीएससी पर जाकर अपना उपचार कराएं.

उन्होंने बताया कि चौहटन और सेड़वा में कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं, ताकि जिला मुख्यालय पर इसका भार ना पड़े और लोगों को तुरंत उपचार मिल सके. विधायक ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जब भी महामारी आई है, तो केंद्र सरकार की ओर से देश में टीकाकरण करवाया गया है, लेकिन इस बार इसका भार राज्यों पर डाल दिया है फिर भी हमारे मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों के निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की है.

पढ़ें-दो कंपनियों की Monopoly से काम नहीं चलेगा, केंद्र 20 कंपनियों को दे वैक्सीन बनाने का जिम्मा : CM गहलोत

उन्होंने बताया कि इसके लिए मैंने भी अपने विधायक कोष से 3 करोड रुपए वित्तीय स्वीकृति की अनुशंसा की है और 20 लाख और मैं दे रहा हूं, जिसे क्षेत्र में ऑक्सीजन चिकित्सा संसाधनों के लिए खर्च किए जाएंगे. जिससे चिकित्सा व्यवस्था और सुदृढ़ होगी. विधायक पदमाराम मेघवाल ने अपने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर इस बार गांव तक पहुंच गई है, जो कि बेहद चिंताजनक है. फिलहाल स्थितियां कंट्रोल में है, लेकिन ऐसे में आम जन को जिम्मेदारी के साथ सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा, तभी हम सब मिलकर इस कोरोना की जंग हो जीत पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details