बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण फैल रहा है. इस बार कोरोना शहरों से निकलकर गांव तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं. जिले के करीब 2000 गांव इस बार कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिसकी वजह से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं.
बाड़मेर जिले के चौहटन विधानसभा का अधिकतर हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में है, जिसकी वजह से यहां से विधायक पदमाराम मेघवाल अपने इलाके में लगातार सक्रिय है और ग्रामीण इलाकों का दौरा कर वहां की हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. एक दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए चौहटन से विधायक पदमाराम मेघवाल ने भी इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी बेहद जानलेवा है और इस यह बीमारी शहरों से निकलकर गांव तक पहुंच गई है, जो कि हम सब के लिए चिंता का विषय है.
उन्होंने बताया कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र में कोरोना के करीब 100 के आस-पास पॉजिटिव केस है, जिसमें से कुछ बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती है. वहीं बाकी घरों पर होम आइसोलेशन पर है. ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है और मेडिकल किट भी दिया जा रहा है. उनसे समझाइश की जा रही है कि थोड़ी बहुत भी बुखार खांसी जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी सीएससी सीएससी पर जाकर अपना उपचार कराएं.