राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी वाले एक धर्म का देश बनाना चाहते हैं : अमीन खान

बाड़मेर की शिव विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमीन खान ने CAA पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक धर्म का देश बनाना चाहती है. साथ ही राजस्थान में सीएए और एनआरसी नहीं लागू करने की बात को भारत का संविधान और सिद्धांत बताया.

बाड़मेर न्यूज, barmer latest news, शिव विधानसभा विधायक अमीन खान, Shiv Vidhan Sabha MLA Amin Khan,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, CM Ashok Gehlot
CAA पर कांग्रेस विधायक अमीन खान का बयान

By

Published : Jan 7, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 1:11 PM IST

बाड़मेर.देश भर में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है. वहीं बाड़मेर के शिव विधानसभा से कांग्रेस विधायक अमीन खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजस्थान में सीएए और एनआरसी नहीं लागू करने की बात को भारत का संविधान और सिद्धांत बताया.

CAA पर कांग्रेस विधायक अमीन खान का बयान

हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि राजस्थान सरकार राज्य में ना तो नागरिकता संशोधन एक्ट को लागू करेगी और ना ही एनआरसी को लागू करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस बात को शिव विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमीन खान ने भारत की संविधान और सिद्धांत बताया.

इसके साथ ही उन्होंने CAA पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी एक धर्म का देश बनाना चाहती है. इससे देश की दुनिया में सांख गिरेगी कोई देश मजबूत नहीं होगा. वहीं टिड्डी मामले पर अमीन खान ने कहा कि टिड्डी से कई जगह नुकसान हुआ है. जिसके चलते किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ेंः OMG! काल बनकर फसलों पर मंडरा रही टिड्डियां, अब तो बाड़मेर के रास्ते जोधपुर में घुस आई

साथ ही खान ने कहा कि अभी तो टिड्डियां नहीं हैं, लेकिन नुकसान जरूर हुआ है. जिसके लिए राजस्व मंत्री ने पूरे जिले में गिरदावरी करने का आदेश जारी किया है. इससे किसानों को राहत मिलेगी.

Last Updated : Jan 7, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details