राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईडब्ल्यूएस आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की घोषणा पर बाड़मेर के युवाओं ने जताई खुशी

बाड़मेर के युवाओं ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की घोषणा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है. उनका कहना रहा कि इससे पहले आरक्षण में कई अव्यवहारिक शर्तें थी, जिससे लाभार्थी वर्ग को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा था. लेकिन, अब सरकार ने 8 लाख रुपए तक की वार्षिक आय को आधार मानने की घोषणा कर दी है. इससे उन्हें खासा लाभ मिल सकेगा.

बाड़मेर न्यूज, barmer news

By

Published : Oct 20, 2019, 3:03 PM IST

बाड़मेर.जिले के युवाओं ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की सीएम अशोक गहलोत की ओर से घोषणा किए जाने पर खुशी जाहिर की है. बता दें कि प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण में विभिन्न अव्यवहारिक की शर्तों को हटाकर केवल 8 लाख रुपए तक की वार्षिक आय को आधार मानने की घोषणा की है. इस पर जिला पीजी कॉलेज के सामने युवाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया है.

ईडब्ल्यूएस आरक्षण के प्रावधानों में संशोधन का युवाओं ने किया स्वागत

केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा इसे लागू कर दिया गया था. लेकिन, इसमें 5 एकड़ जमीन ग्रामीण क्षेत्रों में और शहरी क्षेत्र में निर्धारित वर्ग 100 वर्ग गज का आवाज सहित अन्य अव्यवहारिक शर्तें थी. जिस कारण आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था.

ये पढें: चूरूः बागला बालिका स्कूल की बाल सभा में छात्राओं से रूबरू हुईं एसपी

जिसे लेकर शात्रपुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा पिछले लंबे समय से लगातार सरकार से मांग की जा रही थी. जिसमें जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विभाग विधानसभा में भी दबाव बनाया गया था. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को इसकी अव्यवहारिक शर्तें हटाकर केवल 8 लाख की वार्षिक आय को ही आधार मानकर आरक्षण देने का निर्णय लिया है. जिस पर युवाओं ने आभार जताकर खुशी व्यक्त की.

ये पढें:चूरू एसपी ने स्टूडेंट्स को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ, कहा - जिंदगी अनमोल, यातायात नियमों की करें पालना

इस दौरान फाउंडेशन से जुड़े महेंद्र सिंह तारातरा ने बताया कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण में पूर्व में कई विसंगतियां थी, जिस कारण आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था. जिसको लेकर लंबे समय से लगातार सरकार से मांग की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details