राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BSTC अभ्यर्थियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 'रीट-2020' को लेकर की ये मांग

बाड़मेर में बीएसटीसी के अभ्यर्थियों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि रीट-2020 लेवल प्रथम वर्ष में केवल बीएसटीसी के अभ्यर्थियों को शामिल किया जाए.

BSTC submitted memorandum to collector, बीएसटीसी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बीएसटीसी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 13, 2020, 5:37 PM IST

बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर सोमवार को बड़ी संख्या में जिले भर से बीएसटीसी के अभ्यार्थी पहुंचे और बाड़मेर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने रीट-2020 लेवल प्रथम वर्ष में केवल बीएसटीसी के अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग की.

बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि रीट परीक्षा 2020 लेवल प्रथम में सरकार द्वारा बीएड के अभ्यर्थियों को शामिल किया जा रहा है, जो कि बीएसटीसी के अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी है. उन्होंने बताया कि बीएसटीसी के अभ्यर्थियों के पास रीट का केवल एक ही विकल्प है, जबकि बीएड वाले अभ्यर्थियों के पास रीट और सेकंड ग्रेड जैसे विकल्प मौजूद हैं.

पढ़ेंःCBSE के बाद अब RBSE का सिलेबस भी होगा कम, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने दिए संकेत

वैसे ही बीएड वालों को रीट सेकंड लेवल का मौका मिल रहा है, तो फिर लेवल प्रथम वालों के साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है. जिसके चलते अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि रीट लेवल प्रथम में केवल बीएसटीसी के अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार ने समय रहते उनकी वाजिब मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो उन्हें मजबूरन आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details