बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर सोमवार को बड़ी संख्या में जिले भर से बीएसटीसी के अभ्यार्थी पहुंचे और बाड़मेर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने रीट-2020 लेवल प्रथम वर्ष में केवल बीएसटीसी के अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग की.
ज्ञापन देने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि रीट परीक्षा 2020 लेवल प्रथम में सरकार द्वारा बीएड के अभ्यर्थियों को शामिल किया जा रहा है, जो कि बीएसटीसी के अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी है. उन्होंने बताया कि बीएसटीसी के अभ्यर्थियों के पास रीट का केवल एक ही विकल्प है, जबकि बीएड वाले अभ्यर्थियों के पास रीट और सेकंड ग्रेड जैसे विकल्प मौजूद हैं.